बंगाल: पानागढ़ में स्लैब लोडिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल बिहार के मजदूर की अस्पताल में मौत

पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे डिवीजन के तहत पानागढ़ रेलवे कॉलोनी में गुरुवार को स्लैब लोडिंग के समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बुरी तरह घायल मजदूर मोहम्मद बारीक की अस्पताल में मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 1:05 PM

पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे डिवीजन के तहत पानागढ़ रेलवे कॉलोनी में गुरुवार को स्लैब लोडिंग के समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बुरी तरह घायल मजदूर मोहम्मद बारीक की अस्पताल में मौत हो गई. बताया जाता है की कल आनन-फानन में मजदूर को स्लैब के नीचे से निकालकर उसे राज बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही थी. आज सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए बताया कि इस बाबत कई बार स्थानीय ठेकेदार तथा कंस्ट्रक्शन कंपनी को सेफ्टी को लेकर तथा रास्ते की बेहाल अवस्था को लेकर बार-बार सचेत किया गया था. लेकिन ना तो ठेका कंपनी और ना ही स्थानीय रेल प्रशासन ने ही कोई ध्यान दिया था .

Also Read: West Bengal : पानागढ़ में ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे के पूर्व कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
घायल मजदूर की हुई मौत 

स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के वजह से बिहार के मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार स्लैब लोडिंग के समय अचानक ट्रैक्टर पलटने से स्लैब और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे उक्त मजदूर दब गया था. सिर पर गहरी चोट लगने के बाद आनन-फानन में मलवा हटाकर मजदूर को अस्पताल ले जाया गया था. इस घटना के बाद से मौका-ए-वारदात से सभी लोग नदारद थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि झारखंड के ठेकेदार संजय उपाध्याय कंपनी को रेलवे द्वारा उक्त कार्य सौंपा गया है. जब से यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है .सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.

Also Read: ‘भाई फोटा’ पर बैसाखी को साथ लेकर ममता बनर्जी के घर पहुंचे शोभन चटर्जी, मुख्यमंत्री से लिया ‘फोटा’
पानागढ़ आरपीएफ ने दिया जांच का आश्वासन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि साफ तौर पर ठेकेदार सेफ्टी नियमों को नहीं मान रहे थे. इसके साथ ही साथ स्थानीय तौर पर जहां लोडिंग का काम चल रहा था वहां की सड़कें भी बुरी तरह से बेहाल है. घटना को लेकर पानागढ़ आरपीएफ समेत संबंधित विभाग ने जांच का आश्वासन दिया है . इस घटना के बाद से मामले को लेकर आसनसोल रेल डिवीजन में चर्चा का विषय जारी है.

Also Read: दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, कहा- मुख्यमंत्री तय करती हैं कौन चोर है, कौन नहीं

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, आसनसोल

Next Article

Exit mobile version