नियामतपुर में घटनास्थल से जुटाये गये फोरेंसिक नमूने
कुल्टी थाने की नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के लाइनपाड़ा में नाबालिक किशोरी मोनिका मंडल की रहस्यमय मौत के मामले की जांच के तहत मंगलवार को दुर्गापुर की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची.
आसनसोल.
कुल्टी थाने की नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के लाइनपाड़ा में नाबालिक किशोरी मोनिका मंडल की रहस्यमय मौत के मामले की जांच के तहत मंगलवार को दुर्गापुर की फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से जांच के नमूने और साक्ष्य इकट्ठा किये. फॉरेंसिक टीम के जांच अधिकारियों ने कुएं तथा आसपास के क्षेत्र की गहन जांच की. सनद रहे कि छह जुलाई को नियामतपुर के लाइनपाडा इलाके की मोनिका रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गयी. परिवार ने काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला. आठ जुलाई को पडोसी शुभम बाउरी के घर के पास स्थित एक परित्यक्त कुएं से उसकी लाश बरामद हुई. पुलिस को सूचना देने के बाद जब शव बाहर निकाला गया. तो उसकी पहचान लापाता मोनिका मंडल के रूप में हुयी. पुलिस को मोनिका का चप्पल शुभम बाउरी के घर से बरामद हुयी. पुलिस ने शुभम बाउरी (18) और उसके बड़े भाई रोहन बाउरी (19) को 10 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को आसनसोल जिला अदालत में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. मंगलवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम नियामतपुर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. टीम ने परित्यक्त कुएं की मिट्टी, पानी, शव के संपर्क में आए कपड़े, बालों के नमूने और खून के धब्बे जैसे कई महत्वपूर्ण सबूतों को एकत्रित किया. ये साक्ष्य मामले की तह तक जाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. नियामतपुर फाड़ी के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले में सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत सख्त चार्जशीट दाखिल की जाएगी. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
