रानीगंज में लोगों ने राखी बांध दिया एकता, भाईचारा का संदेश
रानीगंज : रक्षाबंधन का त्यौहार रविवार को रानीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुभाष स्वदेश भावना ने रानीगंज हाटतला शिव मंदिर रोड पर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. सभी जाति, धर्म के लोगों ने उपस्थित होकर एक-दूसरे को राखी बांधकर आपसी एकता एवं भाईचारा का उदाहरण पेश किया. मौके पर रानीगंज के कुमारबाजार स्थित विवेकानंद […]
रानीगंज : रक्षाबंधन का त्यौहार रविवार को रानीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुभाष स्वदेश भावना ने रानीगंज हाटतला शिव मंदिर रोड पर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. सभी जाति, धर्म के लोगों ने उपस्थित होकर एक-दूसरे को राखी बांधकर आपसी एकता एवं भाईचारा का उदाहरण पेश किया.
मौके पर रानीगंज के कुमारबाजार स्थित विवेकानंद सेवा केंद्र के स्वामी जगन्नाथ महाराज, डॉ डॉक्टर राम दुलाल बोस, राजेंद्र प्रसाद खेतान, दिनेश गुप्ता, मंजू गुप्ता, गोपाल आचार्य, हिना खातून आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. वार्ड नंबर 37 के एनएसबी रोड स्थित ‘शरण्या’ के सदस्यों ने राहगीरों को राखी बांधी. इस दौरान रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस, ज्योतिका बनर्जी, मोहम्मद इंतखाब खान, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, उज्जवल मंडल, रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष, एसआई आनंद गोपाल कुमार, समाजसेवी ओमप्रकाश बाजोरिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
रानीगंज थाना प्रांगण में सिविक वालेंटियर एवं पुलिस कर्मियों को राखी बांधी गई.
दूसरी ओर रानीसर मोड़ पर स्थानीय टीएमसी ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया. पंजाबी मोड़ फांड़ी प्रभारी मोइनुल हक, जामुड़िया के एसआई जगबंधु तिवारी, सदानंद गोराई, समीर महतो, परमेश्वर हाजरा, भरत सरकार, सजल महतो एवं सदन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
आसनसोल साउथ ग्रामीण युवा टीम की ओर से सुभाष कॉलोनी में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया. बर्दवान पश्चिम के जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बावरी, साउथ ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय, अभय उपाध्याय, निर्मल पाल, मनोज यादव, निमाई घोष एवं युवा टीएमसी की ओर से संतोष चटर्जी संदीप घोषाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
मौके पर स्थानीय पांच क्लबों को फुटबॉल भी प्रदान किये गये. एगरा तथा बल्लवपुर ग्राम पंचायत ने रक्षाबंधन के कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को राखी बांधी. मौके पर बल्लवपुर ग्राम पंचायत प्रधान श्रीदाम मंडल, एगरा ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष अशोक हेला, देवनारायण दास, जिला परिषद सदस्य मिठू खान, ममता प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. रानीगंज रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की ओर से, सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ गुरुकुल सनातन संगम के सभागार में रखी उत्सव मनाया गया. बड़ाबाजार बजरंगबली मंदिर में मारवाड़ी पट्टी सत्यनारायण मंदिर में सीताराम जी मंदिर में भी राखी उत्सव मनाया गया. भाई-बहनों के इस उत्सव में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षाबंधन की डोर बांधी.
