सारधा घोटाला: सीबीआई ने की कारोबारी अरुण पोद्दार से पूछताछ
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में आज सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने शहर के कारोबारी अरुण पोद्दार से पूछताछ की. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले पेंटर शुभोप्रसन्न और पोद्दार के बीच हुए व्यापारिक लेन-देन के बाबत उनसे पूछताछ की गयी. ... शुभोप्रसन्न भी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 31, 2014 5:03 PM
कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में आज सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने शहर के कारोबारी अरुण पोद्दार से पूछताछ की. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले पेंटर शुभोप्रसन्न और पोद्दार के बीच हुए व्यापारिक लेन-देन के बाबत उनसे पूछताछ की गयी.
...
शुभोप्रसन्न भी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में हैं.पोद्दार ने कथित तौर पर अपनी कंपनी पेंटर को बेची थी और बदले में पेंटर ने उस कंपनी को सारधा ग्रुप के प्रमुख सुदीप्तो सेन को बेच दी थी.
ईडी ने पहले सुदीप्तो सेन के साथ व्यापारिक समझौतों को लेकर शुभोप्रसन्न से पूछताछ की थी. ईडी ने उनके बयान और सेन को बेची गयी कंपनी की खाता-पुस्तिकाओं में गड़बड़ियां पायी थीं. पेंटर ने ईडी को कुछ दस्तावेज भी सौंपे थे. एजेंसी उसकी जांच-पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें...
December 10, 2025 7:49 AM
December 10, 2025 7:31 AM
December 9, 2025 8:15 AM
December 8, 2025 5:13 PM
December 8, 2025 7:54 AM
December 7, 2025 11:14 AM
December 6, 2025 2:07 PM
December 6, 2025 9:26 AM
December 2, 2025 9:31 AM
December 1, 2025 9:21 AM
