सारधा घोटाला : सीबीआई के समन से कोई दोषी नहीं होता : सब्रत मुखर्जी

कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. यह कहना है पार्टी के वरिष्ठ नेता सब्रत मुखर्जी का. आज मदन मित्रा का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई का समन मिलने से कोई दोषी साबित नहीं हो जाता. मित्रा को सीबीआई ने सारधा घोटाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:07 PM

कोलकाता : सारधा घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. यह कहना है पार्टी के वरिष्ठ नेता सब्रत मुखर्जी का. आज मदन मित्रा का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई का समन मिलने से कोई दोषी साबित नहीं हो जाता. मित्रा को सीबीआई ने सारधा घोटाला मामले में समन भेजा है.

एक समारोह से इतर जब मुखर्जी से सीबीआई द्वारा मित्रा को समन भेजे जाने पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, सीबीआई किसी को भी समन भेज सकती है लेकिन सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने से कोई दोषी साबित नहीं हो जाता. जब पत्रकारों ने उन्हें बताया कि सीबीआई ने मित्रा को साक्ष्य के आधार पर तलब किया है, तो मुखर्जी ने कहा, किसी का अपराध साबित करने का काम सीबीआई का है.

पहले सीबीआई को इसे साबित करने दीजिए. किसी के दोषी साबित होने से पहले किसी को दोषी करार देना अच्छा नहीं है. तृणमूल कांग्रेस और सरकार को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सारधा घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने पश्चिम बंगाल परिवहन मंत्री मदन मित्रा को इस संबंध में पूछताछ के लिए एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजे हैं.

मंत्रिपरिषद में मुखर्जी के सहयोगी और राज्य के नगर निकाय मामलों के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा कि सारधा घोटाले की जांच के मामले में कानून अपना काम करेगा.