ससुर संग फरार हुई महिला, पति ने रखा इनाम, वीडियो वायरल

Crime News: महिला के पति और ससुर इस समय बेहद परेशान हैं और उन्होंने पत्नी और बच्चियों की तलाश में 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है.

By Shashank Baranwal | May 20, 2025 1:32 PM

Viral Video: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पूरनपुरा गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने दो मासूम बेटियों को लेकर चचिया ससुर के साथ फरार हुई है, जिससे गांव में खलबली मच गई है. महिला के पति और ससुर इस समय बेहद परेशान हैं और उन्होंने पत्नी और बच्चियों की तलाश में 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है.

बेटियों को ले गई, बेटे को छोड़ा

जानकारी के मुताबिक, तीन बच्चों की मां महिला अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. वह अपने साथ दो बेटियों को भी ले गई, जबकि अपने छोटे बेटे को घर पर ही छोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला जाते वक्त घर के कीमती गहने और नकदी भी साथ ले गई है.

यह भी पढ़ें- ‘X’ से 1090 चौराहा पहुंचा DNA विवाद, बीजेपी-सपा में छिड़ा पोस्टर वॉर, लिखा- “शर्म करो अखिलेश”

यह भी पढ़ें- हरदोई में ट्रेन डिरेल करने की कोशिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, देखें वीडियो

पति ने खुद उठाया तलाश का जिम्मा

पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई न होने पर महिला के पति ने खुद ही पत्नी की तलाश में पोस्टर लगवाए हैं और ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति उनकी पत्नी और बेटियों की जानकारी देगा, उसे 20 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने की कही बात

शुरुआत में पुलिस ने इसे एक गुमशुदगी का मामला माना था, लेकिन बाद में मामला अपहरण में तब्दील कर लिया गया. इटावा के एसएसपी ने दावा किया है कि महिला और आरोपी जल्द ही बरामद किए जाएंगे. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की जांच काफी धीमी है और एक महीने बाद भी कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- Gonda Encounter: 1 लाख के इनामी बदमाश का खात्मा, पुलिस एनकाउंटर में ढेर

देखें Viral Video