24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP PCS: आयोग ने जारी की वर्ष 2024 में होने वाली परीक्षाओं की लिस्ट, जानें कब होंगी पीसीएस समेत अन्य परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया. नए सत्र में सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (यूपी पीसीएस 2024) की प्रारंभिक परीक्षा (प्री एग्जाम) 17 मार्च से होगा. यहां देखें पूरी लिस्ट.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को यूपी पीसीएस 2023 का इंटरव्यू समाप्त होने के साथ ही वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया. नए सत्र में सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (यूपी पीसीएस 2024) की प्रारंभिक परीक्षा (प्री एग्जाम) 17 मार्च से होगा. जबकि मुख्य परीक्षा (मेंस एग्जाम) सात जुलाई से होगी. पीसीएस 2024 का अंतिम परिणाम भी साल के नवंबर-दिसंबर में घोषित हो सकता है. वहीं आयोग के सचिव ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में बदलाव किया जाएगा. नए सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए 22 तारीख आरक्षित की गई हैं.अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं. बता दें कि पीसीएस 2023 के 254 पदों पर इंटरव्यू संपन्न हो गए हैं. शुक्रवार को इंटरव्यू का आखिरी दिन था.

Also Read: अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों पर लगाए जाएंगे राम मंदिर के पोस्टर, श्रद्धालुओं को ढूंढने में नहीं होगी परेशानी
यहां जानें कब कौन सी होगी परीक्षा

  • समीक्षा अधिकारी/सहायक अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 11 फरवरी को होगी.

  • सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 17 मार्च को होगी.

  • स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक/पुरुष-महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2023 22 मार्च को होगी.

  • सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा-2023 7 अप्रैल को होगी.

  • अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 शार्टहैंड/टाइपिंग की परीक्षा 9 अप्रैल से होगी.

  • स्टाफ नर्स एलोपैथी पुरुष-महिला मुख्य परीक्षा-2023 24 अप्रैल को होगी.

  • स्टाफ नर्स यूनानी/आयुर्वेदिक पुरुष-महिला मुख्य परीक्षा-2023 9 जून को होगी.

  • सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा-2023 19 जून से होगी.

  • सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2024 7 जुलाई से होगी.

  • समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि मुख्य परीक्षा-2023 28 जुलाई से होगी.

  • प्राविधिक शिक्षा (अध्ययन) सेवा परीक्षा-2021 (अवशेष विषय) 18 अगस्त को होगी.

  • उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्ययन/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा -023 25 अगस्त को होगी.

  • चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग ) परीक्षा-2023 15 सितंबर को होगी.

  • चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 और चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 20 अक्टूबर को होगी.

  • वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023 17 नवंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें