Hardoi: हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर और बोलेरो की जोरदार टक्कर, दुल्हा सहित 5 की मौत, परिजनों में मातम

Hardoi: लखनऊ के हरदोई से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. जहां शादी की खुशियों को रफ्तार के कहर ने मातम में बदल दिया है. दुल्हे की बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गई. इस दौरान दुल्हा, उसके पिता और बहनोई समेत पांच लोगों की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar | February 18, 2023 11:54 AM

Hardoi: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच लखनऊ के हरदोई से एक दर्दनाक खबर आई है. जहां शादी की खुशियों को रफ्तार के कहर ने मातम में बदल दिया है. दुल्हे की बोलेरो गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई. इस दौरान दुल्हा, उसके पिता और बहनोई समेत पांच लोगों की मौत हो गई है और छह से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

हरदोई में सड़क हादसा

दरअसल, हरदोई जिले के पचदेवरा के ग्राम दरियाबाद के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली, दुल्हे की बोलेरो में टक्कर हो गई. इस हादसे में दुल्हा, उसके पिता और बहनोई समेत पांच लोगों की  मौके पर ही मौत हो गई. और कई लोग घायल हो गए, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया है.

बोलरो में आठ लोग थे सवार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरपालपुर ग्राम कुड़हा के देवेश की शादी शाहजहांपुर के ग्राम अभायन से तय हुई थी. शुक्रवार की रात बराती बोलरो से शाहजहांपुर के कांट थाना के अभायन गांव जा रहे थे. एक बोलरो में दुल्हा देवेश के साथ उसके पिता ओमवीर, बहनोई विपनेश सहित आठ लोग सवार थे. दरियाबाद के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की बोलेरो से टक्कर हो गई. इस दौरान बोलरो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दुल्हे के बहनोई विपनेश, एक बच्चे अतुल, दुल्हा देवेश और उसके पिता ओमवीर की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना पर पहुंची पुलिस
Also Read: Hardoi Crime News: हरदोई में हर्ष फायरिंग के दौरान मासूम समेत दो लोगों को लगी गोली, हालत गंभीर, आरोपी फरार

हादसे की खबर मिलते ही घटना पर पुलिस  मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. घायलों में राजेश, जगतपाल और अंकित का उपचार चल रहा है. सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय के साथ पचदेवरा थाना प्रभारी गंगाप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

Next Article

Exit mobile version