School Closed: घने कोहरे और शीतलहर का कहर, यहां स्कूल 15 जनवरी तक बंद

School Closed: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों तक घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. जबकि कुछ जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है. कोहरे और शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | January 11, 2026 5:18 PM

School Closed: उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर में सभी बोर्ड के नर्सरी से लेकर 8वीं क्लास तक के स्कूल को 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया.

13 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर और आसपास के इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

13 जनवरी तक शीतलहर से अति शीतलहर की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर से अति शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

13 और 14 जनवरी को इन जिलों में घना कोहरा की संभावना, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 जनवरी को बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

13 और 14 जनवरी को शीतलहर की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल एवं आसपास के इलाकों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.