VIDEO : छात्रा के सवाल पर बोले राहुल गांधी- अमेठी योगी और देश मोदी चला रहे हैं…

अमेठी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिनों के लिए अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन यानी सोमवार को राहुल गांधी एक स्कूल के कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उनके सवालों के जवाब दिये. इस दौरान कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 10:19 AM

अमेठी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिनों के लिए अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन यानी सोमवार को राहुल गांधी एक स्कूल के कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उनके सवालों के जवाब दिये. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल राहुल गांधी और छात्राओं की बातचीत का एक रोचक वीडियो सामने आया है.

वीडियो में नजर आ रहा है कि सरकारी स्कूल की एक छात्रा ने राहुल गांधी से सवाल किया कि जो कानून पूरे देश के लिए बनते हैं उन्हें गांवों में सख्ती से लागू क्यों नहीं किया जाता है, सवाल सुनकर राहुल गांधी ने कहा कि इसका जवाब आप मोदी जी से पूछिए, सरकार तो वो ही चला रहे हैं. हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार होगी तो हम जवाब देंगे.
राहुल का जवाब सुनकर छात्रा ने कहा कि आप अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी को लेकर ही बोल दीजिए कि यहां पर बिजली-पानी जैसी सुविधाएं क्यों नहीं हैं, क्यों यहां मौलिक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रहीं हैं, इस पर राहुल ने कहा कि इस का जवाब आप योगी जी से पूछिए, अमेठी को तो योगीजी चला रहे हैं. मेरा काम लोकसभा में कानून बनाने का है, अमेठी तो उन्हें चलाना है…
आप भी देखें पूरा वीडियो