मालिक ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेजा, तलाक का दबाव

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में घरेलू कामकाज करने वाली महिला ने मालिक संतोष पर मारपीट, धमकी, सामान हड़पने और अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेजने का आरोप लगाया. तलाक के दबाव से तंग आकर पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.

By Abhishek Singh | August 10, 2025 7:46 PM

Lucknow News: लखनऊ गोमतीनगर विस्तार में एक महिला ने अपने मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि मालिक ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेजा और तलाक देने के लिए दबाव बनाया. विरोध करने पर उसे बर्बाद करने की धमकी भी दी गई.

2019 से कर रही थी काम, मालिक रोकता था घर जाने से

हरदोई निवासी पीड़िता ने बताया कि उसने 2019 में गोमतीनगर विस्तार निवासी संतोष के घर काम करना शुरू किया. मार्च 2025 तक वह वहीं काम करती रही. इस दौरान, घर जाने की बात करने पर संतोष उसे किसी न किसी बहाने रोक लेता था.

कोर्ट मैरिज के बाद भी ससुराल जाने नहीं दिया

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 13 मार्च 2023 को संतोष ने उसकी कोर्ट मैरिज शिवम से करवाई, लेकिन इसके बाद भी उसे ससुराल नहीं जाने दिया. जब वह कुछ दिन ससुराल गई, तो संतोष ने उसका सामान, नकदी, ज्वेलरी, बैंक चेक, डेबिट कार्ड और मोबाइल अपने पास रख लिया और एटीएम का इस्तेमाल भी किया.

अकेला पाकर की मारपीट, फिर बनाई अश्लील वीडियो

25 मार्च 2025 को संतोष के परिवार वाले गांव गए थे. अकेला पाकर उसने पीड़िता के साथ मारपीट की. अप्रैल में ससुर को बुलाकर वह ससुराल चली गई, लेकिन संतोष ने बर्बाद करने की धमकी दी. आरोप है कि उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो बनाई, जो बाद में अज्ञात नंबर से पति को भेज दी गई. वीडियो में दिख रहे हाथ से पीड़िता ने संतोष को पहचान लिया.

ससुराल पहुंचकर भी धमकी, FIR दर्ज

दो जून 2025 को संतोष हरदोई में ससुराल पहुंचा और तलाक लेने की धमकी दी. जब पीड़िता ने संतोष के भाई दीपक से शिकायत की तो उसने “इज्जत” का हवाला देकर केस दर्ज करने से मना किया. आखिरकार, पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है, जबकि पीड़िता का बयान अभी दर्ज होना बाकी है.