मासूम की फरियाद से पिघले सीएम योगी, बोले- बेटी का होगा एडमिशन
CM Yogi: जनता दर्शन में कानपुर की मासूम मायरा ने सीएम योगी से एडमिशन की गुहार लगाई. बच्ची के सपनों से भावुक होकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत दाखिला सुनिश्चित करने का आदेश दिया और मायरा को चॉकलेट भी दी. यह दृश्य योगी के संवेदनशील स्वभाव की झलक दिखाता है.
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन कार्यक्रम लगातार जनता और सरकार के बीच एक सशक्त संवाद का जरिया बनता जा रहा है. राजधानी लखनऊ में आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान एक मासूम बच्ची की अपील ने न सिर्फ वहां मौजूद लोगों का दिल छू लिया, बल्कि मुख्यमंत्री योगी को भी भावुक कर दिया.
मायरा की फरियाद और सीएम का आश्वासन
कानपुर से आई एक महिला अपनी बेटी मायरा के साथ जनता दर्शन में पहुंची थी. महिला ने मुख्यमंत्री से अपनी बच्ची के एडमिशन की समस्या साझा की. इस पर नन्हीं मायरा ने खुद आगे बढ़कर सीएम से कहा कि मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं. मासूम के इन शब्दों को सुनकर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को आदेश दिया कि बच्ची का दाखिला तत्काल सुनिश्चित किया जाए.
सरल और संवेदनशील स्वभाव की झलक
सीएम योगी ने न केवल समस्या का समाधान कराया, बल्कि बच्ची से स्नेहपूर्वक बात भी की और उसे चॉकलेट गिफ्ट किया. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए भावुक कर देने वाला रहा. मुख्यमंत्री का यह पहलू एक बार फिर स्पष्ट करता है कि अपराधियों और माफियाओं पर सख्ती बरतने वाले योगी, पीड़ितों और जरूरतमंदों के लिए उतने ही संवेदनशील और सहानुभूतिशील हैं.
पहले भी मिली है पीड़ितों को मदद
यह पहली बार नहीं है जब जनता दर्शन में मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखने को मिली हो. हाल ही में मुरादाबाद में भी एक बच्ची को एडमिशन से वंचित कर दिया गया था. परिजनों ने जब यह मामला जनता दर्शन में रखा तो सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद बच्ची का दाखिला कराया गया. इससे पहले भी कई बार जनता दर्शन कार्यक्रमों में सीएम ने महिलाओं, बुजुर्गों और जरूरतमंदों की समस्याओं को त्वरित रूप से हल करने के आदेश दिए हैं.
जनता दर्शन- सीएम योगी का सीधा संवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम लंबे समय से आम जनता के बीच एक उम्मीद के केंद्र के रूप में देखे जा रहे हैं. लखनऊ से लेकर गोरखपुर और वाराणसी तक, यह कार्यक्रम जनता की समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का मंच है. अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देने की वजह से फरियादियों को त्वरित राहत मिलती है. कानपुर की मायरा की अपील और मुख्यमंत्री का तुरंत दिया गया भरोसा इस बात का प्रमाण है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार आम जनता की छोटी-बड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेती है. जनता दर्शन जैसे कार्यक्रम न सिर्फ लोगों को राहत पहुँचाते हैं बल्कि सरकार और जनता के बीच भरोसे की नई कड़ी भी जोड़ते हैं.
