बरेली में सोशल मीडिया पर अतीक-अशरफ की तारीफ करना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रामगंगा कॉलोनी निवासी राजिक अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. इसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक अशरफ को 'शेर' बताते हुए तारीफ की.

By Prabhat Khabar | April 26, 2023 7:17 PM

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सोशल मीडिया पर तारीफ (प्रशंसा) की गई है. जिसके चलते पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले निजी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इससे पहले इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक राज मिस्त्री ने अतीक और अशरफ की हत्या पर भड़काऊ पोस्ट की थी. पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रामगंगा कॉलोनी निवासी राजिक अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. इसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद और पूर्व विधायक अशरफ को ‘शेर’ बताते हुए तारीफ की. इस पोस्ट का हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस अफसरों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस अफसरों के निर्देश पर इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर ने आरोपी को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की. इसके साथ ही जेल भेज दिया है. इससे पहले इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर माफी निवासी फारुख ने सोशल मीडिया पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर भड़काऊ पोस्ट की थी.

Also Read: यूपी के रोडवेज पर जबरदस्त साइबर अटैक, सभी ऑनलाइन सेवाएं ठप, परिवहन विभाग में मचा हड़कंप
पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया था. इस मामले में हिंदू संगठन से जुड़े हिमांशु पटेल ने अफसरों से शिकायत की थी. पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेकर आरोपी राजमिस्त्री के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा था.पुलिस माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर निगाह रख रही है. मगर, इसके बाद भी खुराफाती खुराफात कर रहे हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version