Bengal Weather: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी, दार्जिलिंग में पारा 2°C से नीचे

Bengal Weather Update: बंगाल में इस बार ठंड का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. तापमान में वृद्धि के बावजूद ठंडी हवाओं की वजह से कंपकंपी ने लोगों को परेशान कर रखा है. दार्जिलिंग में पारा 2°C से नीचे चला गया है. कोलकाता में एक दिन 4 डिग्री तापमान बढ़ गया है. फिर भी राजधानी में लोग ठंड से कांप रहे हैं. आज का मौसम कैसा रहने वाला है. आने वाले दिनों में बंगाल का मौसम कैसा रहेगा, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | January 12, 2026 6:20 AM

Bengal Weather Update: पश्चिम बंगाल में ठंडी हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है. उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में पारा 2 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे (1.8 डिग्री) चला गया है. उत्तर बंगाल में कोहरा और कंपकंपी की दोहरी मार लोग झेल रहे हैं. दक्षिण बंगाल में हालांकि, तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि कोलकाता का तापमान अचानक 4 डिग्री बढ़ गया है. मकर संक्रांति के बाद तापमान में फिर गिरावट के आसार हैं.

पूरे बंगाल में पड़ रही कड़ाके की सर्दी

पिछले कई दिनों से कोलकाता सहित राज्यभर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी. रविवार को मौसम अचानक पलट गया. कोलकाता का तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तापमान बढ़कर सामान्य से अधिक हो गया है. अलीपुर मौसम कार्यालय ने कहा है कि कोलकाता का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है. बावजूद इसके अभी ठंड से निजात नहीं मिलेगी.

कोलकाता समेत राज्यभर में कोहरे का अलर्ट

इससे पहले मंगलवार को कोलकाता का तापमान 10 डिग्री हो गया था. शनिवार को राजधानी का पारा 11.5 डिग्री सेल्सियस था, जो एक दिन बाद रविवार को 15 डिग्री सेल्सियस हो गया. अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग ने पूरे राज्य में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

Bengal Weather Update: दार्जिलिंग बंगाल में सबसे ठंडी जगह

रविवार को भी दार्जिलिंग बंगाल की सबसे ठंडी जगह रही. पहाड़ का तापमान 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड, तो मैदानी इलाकों का पारा 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के तटवर्ती जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम से कम 2 से 3 डिग्री कम रहने का अनुमान है. मकर संक्रांति से फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7 दिन तक रात के तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण बंगाल में बरहमपुर और उत्तर बंगाल में दार्जिलिंग सबसे ठंडी जगह रही. राज्य में अगले 7 दिनों तक उत्तर बंगाल में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन दक्षिण बंगाल में 2 दिन में रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेंटीग्रेट तक गिरावट आ सकती है. इसके बाद 4-5 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के संकेत नहीं हैं.

पश्चिम बंगाल का सबसे कम न्यूनतम तापमान

  • दक्षिण बंगाल के बरहमपुर में 9.2 डिग्री सेंटीग्रेड
  • उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में 8.2 डिग्री सेंटीग्रेड
  • उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड
  • कोलकाता के अलीपुर में 15 डिग्री सेंटीग्रेड

7 दिनों तक शुष्क रहेगा बंगाल का मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 7 दिनों तक बंगाल का मौसम शुष्क रहेगा. 5 दिन में दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में एक-दो जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे का कुहासा रहेगा. उत्तर बंगाल में भी कुछ जगहों पर सुबह में कोहरा छाये रहने की संभावना है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 999 मीटर से 200 मीटर तक रहने की संभावना है.

बंगाल में इन 12 जगहों का तापमान 10 डिग्री से नीचे

वेदर स्टेशन का नामन्यूनतम तापमान
दार्जिलिंग पीटीओ01.8 डिग्री सेल्सियस
दार्जिलिंग03.6 डिग्री सेल्सियस
जलपाईगुड़ी08.2 डिग्री सेल्सियस
कूचबिहार08.8 डिग्री सेल्सियस
रायगंज09.0 डिग्री सेल्सियस
कलिम्पोंग09.0 डिग्री सेल्सियस
बरहमपुर09.2 डिग्री सेल्सियस
बालूरघाट09.7 डिग्री सेल्सियस
कृष्णनगर10.0 डिग्री सेल्सियस
बर्धमान10.0 डिग्री सेल्सियस
पुरुलिया10.0 डिग्री सेल्सियस
सुरी10.0 डिग्री सेल्सियस
स्रोत : Regional Meteorological Center Alipore Kolkata

बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों का रखें विशेष ख्याल

  • ठंड के दौरान बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को बहुत जरूरी न हो, तो घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए.
  • अगर ठंड लग जाने की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. इलाज करवाना चाहिए.
  • मौसम विभाग ने जिन इलाकों में कोहरे की संभावना जतायी है, वहां चालकों को सावधानी से वाहन चलाना चाहिए.
  • हवाई जहाज या ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो पहले ट्रेन और फ्लाइट के शेड्यूल की जानकारी ले लें.

इसे भी पढ़ें

Bengal Weather: पश्चिम मेदिनीपुर में शीतलहर, बंगाल के 20 जगह तापमान 9 डिग्री से नीचे

उत्तर बंगाल में घने कोहरे का साया, अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का ताजा अपडेट

13 साल बाद जनवरी की सबसे सर्द सुबह, 10.2°C हुआ तापमान, अभी और गिरेगा पारा

Bengal Ka Mausam: बंगाल में सबसे सर्द जगह दार्जिलिंग, देखें कितना रहा तापमान