ADR Report: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी विधायकों ने खर्च किया सबसे ज्‍यादा, बसपा सबसे कम

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के बाद 403 में से 393 नवनिर्वाचित विधायकों के चुनाव खर्च के विवरण का विश्लेषण किया है. इसमें खुलासा हुआ है कि चुनाव में जीत हास‍िल करने के लिए भाजपा के विधायकों ने सबसे ज्‍यादा तो बसपा के विधायक ने सबसे कम रुपया खर्च किया है.

By Prabhat Khabar | July 5, 2022 2:35 PM

UP Assembly Election ADR Report 2022: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के बाद 403 में से 393 नवनिर्वाचित विधायकों के चुनाव खर्च के विवरण का विश्लेषण किया है. 10 विधायकों के चुनाव खर्च के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया है. इसमें खुलासा हुआ है कि चुनाव में जीत हास‍िल करने के लिए भाजपा के विधायकों ने सबसे ज्‍यादा तो बसपा के विधायक ने सबसे कम रुपया खर्च किया है.

कांग्रेस के 2 विधायकों का औसत चुनाव खर्च 22.66 लाख

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, दलवार (Political Party Wise) चुनाव खर्च में बीजेपी के 274 विधायकों का औसतन खर्च 21.08 लाख रुपये (चुनाव खर्च सीमा का 52.7%) है. समाजवादी पार्टी के 109 विधायकों का औसत चुनाव खर्च 14.88 लाख रुपये (चुनाव खर्च सीमा का 37.2%), कांग्रेस के 2 विधायकों का औसत चुनाव खर्च 22.66 लाख रुपये (चुनाव खर्च सीमा का 56.7%) और बसपा के 1 विधायक का चुनाव खर्च 9.43 लाख (चुनाव खर्च सीमा का 23.6%) है. चुनाव आयोग के अनुसार, एक प्रत्‍याशी को विधानसभा चुनाव 2022 में 40 लाख रुपये खर्च करने की छूट थी.

222 विधायकों ने खर्च किया 50 प्रतिशत

यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 10 विधायकों के चुनाव खर्च के शपथपत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया है. यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने विश्लेषण किए गए 393 में से 222 यानी 56 प्रतिशत विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव खर्च सीमा से 50 प्रतिशत से कम खर्च घोषित किया है. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के 393 विधायकों के चुनाव खर्च घोषणाओं के आधार पर, चुनावों में उनके द्वारा खर्च की गई औसत राशि 18.88 लाख रुपये है जो खर्च सीमा का 47 प्रतिशत ही है.

Also Read: ADR Report: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में तय सीमा का 47% खर्च करके बने विधायक, जानें क्‍या कह रहे आंकड़े?

Next Article

Exit mobile version