लखीमपुर खीरी: परिवार ने दोनों बेटियों का किया अंतिम संस्कार, शासन से 16 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

दरअसल, पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों बेटियों के शवों का अंतिम संस्कार कराने के लिए पीड़ित परिवार तैयार नहीं था. प्रशासन की ओर से काफी अनुरोध करने के बाद वे राजी हुए. इस बीच पीड़ित परिवार को राहत देते हुए शासन की ओर से 16 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया. देर शाम दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2022 6:19 PM

Lakhimpur Kheri Case Latest Update: लखीमपुर खीरी में हुए दो दलित लड़कियों के रेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को शासन की ओर से कुछ मदद का ऐलान किया गया है. दरअसल, पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों बेटियों के शवों का अंतिम संस्कार कराने के लिए पीड़ित परिवार तैयार नहीं था. प्रशासन की ओर से काफी अनुरोध करने के बाद वे राजी हुए. इस बीच पीड़ित परिवार को राहत देते हुए शासन की ओर से 16 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया. वहीं, परिजनों को प्रधानमंत्री आवास देकर उनके दु:ख को कम करने की कोशिश की गई. देर शाम दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

शासन-प्रशासन की ओर से मदद का आश्वासन मिलने के बाद पीड़ितों के पार्थिव शरीर को उनके परिवार और अन्य लोग उनके अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूचना दी है कि स्थानीय प्रशासन के अनुसार, परिवार ने राज्य से वित्तीय मदद के आश्वासन और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद लड़कियों का अंतिम संस्कार करने के लिए सहमति व्यक्त की है. मदद के आश्वासन के बाद पीड़ितों के पार्थिव शरीर को उनके परिवार वाले और अन्य लोग अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए. देर शाम दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

Also Read: Lakhimpur Kheri: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की पुष्टि, पिता ने की फांसी की मांग
‘एक लड़का पहले घर में घुसने की कर चुका है कोशिश’

बुधवार को दोपहर बाद लखीमपुर जिले के तमोली पुरबा गांव में यह घटी. मृतक लड़कियों की मां के मुताबिक, तीन लड़के बाइक से आए थे. उन्होंने लड़की को घसीटते हुए बाइक पर बैठाया और ले गए. खेत में ले जाकर लड़कियों का रेप किया। गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद पेड़ से शव को लटका दिया. मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. मृत लड़कियों के पिता ने एक खुलासा करते हुए यह भी बताया, ‘हमसे किसी को कोई दुश्मनी नहीं है. एक लड़का है, जो पहले भी घर में घुस चुका था. उसको लेकर काफी विवाद हुआ था. उस समय वह दीवार फांदकर भाग गया था. अब इस मामले में हमें इंसाफ चाहिए. आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.’

Also Read: लखीमपुर खीरी डबल मर्डर कांड में सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में जुनैब को लगी गोली