Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan : राम मंदिर की संघर्ष गाथा, 28 सालों की जंग अखबारों की सुर्खियों से समझिए, Video

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan, Ram mandir Ayodhya, ram mandir construction, 5 august bhumi pujan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रख दी है. आधारशिला रखने के बाद उन्होंने पावन भूमि को प्रणाम भी किया. खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ठीक 12.44.08 बजे शिला रखी. दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन दिसंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद साकार हुआ. एक लंबा वक्त गुजरा और सपना सच में तब्दील हो गया. राम मंदिर भूमि पूजना के साथ एक खास वाकया भी आपको याद करना होगा. वो बावरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़ा हुआ है. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था. उस समय देश के पीएम नरसिम्हा राव थे. बाबरी मस्जिद विध्वंस को एक लंबा अरसा हो चुका है. एक पीढ़ी जवान हो गयी. राजनीति का एक दौर भी पूरा हो गया. बाबरी विध्वंस के बाद हिंदी और अंग्रेजी के तमाम बड़े अखबारों ने उस घटना को प्रमुखता से शब्दों में उतारकर पाठकों के सामने रखा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2020 9:29 AM

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan : Babri Masjid विध्वंस के समय क्या थी अखबारों की सुर्खियां

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan, Ram mandir Ayodhya, ram mandir construction, 5 august bhumi pujan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रख दी है. आधारशिला रखने के बाद उन्होंने पावन भूमि को प्रणाम भी किया. खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने ठीक 12.44.08 बजे शिला रखी. दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन दिसंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद साकार हुआ. एक लंबा वक्त गुजरा और सपना सच में तब्दील हो गया. राम मंदिर भूमि पूजना के साथ एक खास वाकया भी आपको याद करना होगा. वो बावरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़ा हुआ है. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था. उस समय देश के पीएम नरसिम्हा राव थे. बाबरी मस्जिद विध्वंस को एक लंबा अरसा हो चुका है. एक पीढ़ी जवान हो गयी. राजनीति का एक दौर भी पूरा हो गया. बाबरी विध्वंस के बाद हिंदी और अंग्रेजी के तमाम बड़े अखबारों ने उस घटना को प्रमुखता से शब्दों में उतारकर पाठकों के सामने रखा था. देखिए हमारी खास पेशकश.

Posted By – Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version