25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर.उर्दू टाउन बालिका प्राथमिक विद्यालय की खपरैल छत गिरी,कोई हताहत नहीं

टूटे-फूटे खपरैल भवन में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. इसमें 150 से अधिक बच्चियां पढ़ाई कर रही हैं.

चक्रधरपुर. उर्दू टाउन बालिका प्राथमिक विद्यालय की खपरैल छत शुक्रवार दोपहर में सवा एक बजे गिर गयी. शुक्रवार रहने के कारण विद्यालय में छुट्टी थी, इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. जामा मस्जिद बंगलाटांड़ के बगल में यह विद्यालय संचालित है. विद्यालय भवन जामा मस्जिद की जमीन पर स्थित है. इस कारण भवन निर्माण की अनुमति जामा मस्जिद कमेटी की ओर से नहीं दी जा रही है. फलस्वरूप टूटे-फूटे खपरैल भवन में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. एसएमसी और मस्जिद कमेटी के बीच सामंजस्य नहीं रहने के कारण भवन का निर्माण नहीं हो रहा है. इसका प्रभाव बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रही है. शुक्रवार को जब जुमा की नमाज पढ़ी जा रही थी, तभी स्कूल की खपरैल छत गिर गयी. जोरदार आवाज होने के कारण नमाज के बाद लोगों का हुजूम स्कूल में उमड़ पड़ा. जिस कमरे की छत गिरी है, उसी के नीचे बच्चों का क्लास रूम है. यह विद्यालय अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त है. सूचना पाकर आरइओ अविनाश राम, बीपीओ पवन सिंह, रिसोर्स शिक्षक अनिल प्रजापति आदि विद्यालय पहुंच कर जायजा लिया. स्थानीय लोगों से वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें