30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mohammad Salim : जहांआरा खान के समर्थन में चुनावी सभा से गरजे

माकपा के राज्य सचिव व पोलितब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठजोड़ की उम्मीदवार जहांआरा खान के समर्थन में यहां जामुड़िया के बहादुरपुर क्षेत्रनाथ मंदिर प्रांगण में चुनावी सभा की. सलीम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा भाषा, धर्म, जाति व पंथ की राजनीति कर रही हैं. राज्य के युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया गया है.

जामुड़िया.

माकपा के राज्य सचिव व पोलितब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठजोड़ की उम्मीदवार जहांआरा खान के समर्थन में यहां जामुड़िया के बहादुरपुर क्षेत्रनाथ मंदिर प्रांगण में चुनावी सभा की. सलीम ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा भाषा, धर्म, जाति व पंथ की राजनीति कर रही हैं. राज्य के युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया गया है. इसलिए वामो-कांग्रेस चाहते हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण हो. भारी मतों से इंडी गठजोड़ की प्रत्याशी को जिताया जाये, सलीम के मुताबिक बंगाल के लोग 100 दिनों के कामकाज और आवास योजना के लाभ से वंचित हैं, बंगाल के पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए धरने पर बैठ रहे हैं, तो बंगाल का विकास कहां है. बंगाल में बस नेताओं का विकास हुआ है. बंगाल में आम लोगों का कोई विकास नहीं हुआ है. यह लाल झंडा ही एकमात्र ऐसा झंडा है, जो बंगाल की जनता की चिंता करता है ओर उनके भविष्य के बारे में सोचता है. मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि जामुड़िया के कारखानों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं के बजाय तृणमूल नेताओं की शह पर बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है. इसे बंद करना होगा. चुनावी सभा में सलीम के साथ अभास रॉयचौधरी, आइशी घोष, प्रत्याशी जहांआरा खान, जिला सचिव गौरांग चटर्जी, एरिया कमेटी सचिव मनोज दत्ता, सुकुमार संगुई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें