राजस्थान में Unlock 3.0 का Guidelines जारी, मेट्रो के समय में भारी फेरबदल, जानिए जयपुर में कब से कब तक चलेगा Metro

Jaipur Metro Latest Update: राजस्थान में कोरोना वायरस के मद्देनजर अनलॉक 3.0 का गाइडलाइन आज से लागू हो जाएगा. राजधानी जयपुर में आज से मेट्रो के समय में भी भारी फेरबदल किया जा रहा है. अब शाम के साढ़े सात बजे तक मेट्रो चलेगी. यह टाइमिंग गृह विभाग के आदेश के बाद जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2021 1:00 PM

Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना वायरस के मद्देनजर अनलॉक 3.0 का गाइडलाइन आज से लागू हो जाएगा. राजधानी जयपुर में आज से मेट्रो के समय में भी भारी फेरबदल किया जा रहा है. अब शाम के साढ़े सात बजे तक मेट्रो चलेगी. यह टाइमिंग गृह विभाग के आदेश के बाद जारी किया गया है.

मेट्रो प्रबंधन की ओर से जारी टाइमिंग के मुताबिक जयपुर में आज से मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. मेट्रो ट्रेन अब रात 7:30 बजे तक मिलेगी. अभी तक शाम 4:30 बजे तक हो रहा था आखिरी मेट्रो का संचालन. अनलॉक 3.0 के गाइडलाइन के बाद यह निर्देश जारी किया गया है.

अनलॉक 3.0 का गाइडलाइन हो चुका है जारी- गृह विभाग के दिशा-निर्देश के मुताबिक राजस्थान में 28 जून से सभी धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे. हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस का नियम पालन करना अनिवार्य होगा. वहीं राज्य में 1 जुलाई से शादी समारोह की भी छूट दी गई है. राजस्थान में अब 40 लोग शादी ओर ब्याह में शामिल हो सकते हैं.

अभी नहीं खुलेगा स्कूल और कोचिंग- इधर, सरकार के द्वारा अनलॉक 3.0 का गाइडलाइन जारी होने के बाद स्कूल और कोचिंग के खुलने पर सस्पेंस जारी है. बताया जा रहा है कि डेल्टा प्लस के वैरिएंट आने से स्कूल और कोचिंग खोलने पर निर्णय नहीं लिया जा सका है. राजस्थान में जुलाई के अंत तक स्कूल खोलने पर फैसला किया गया है.

Also Read: क्या सबकुछ अनलॉक से बढ़ने लगे केस? 24 घंटे में 50 हजार के ज्यादा कोरोना के नये मामले आए सामने

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version