24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी के लिए ‘खट्टे अंगूर’ बन चुका है सरदारपुरा विधानसभा सीट, सेंध लगाना होगा मुश्किल, देखें समीकरण

राजस्थान में चुनावी मौसम आ चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. राज्य में कई ऐसे विधानसभा सीट है जो इस बार के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है. ऐसा ही एक विधानसभा क्षेत्र है जोधपुर जिले में स्थित सरदारपुरा. बता दें कि राज्य की कमान अभी इसी क्षेत्र के विजयी विधायक के हाथ में है.

Rajasthan Politics : राजस्थान में चुनावी मौसम आ चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. राज्य में कई ऐसे विधानसभा सीट है जो इस बार के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है. ऐसा ही एक विधानसभा क्षेत्र है जोधपुर जिले में स्थित सरदारपुरा. बता दें कि राज्य की कमान अभी इसी क्षेत्र के विजयी विधायक के हाथ में है. अब तो साफ हो ही गया होगा कि अशोक गहलोत का यह विधानसभा क्षेत्र कितना जरूरी हो जाता है. अगर इस सीट की बात करें और यहां के इतिहास और समीकरण पर अगर नजर दौड़ाये तो यह तो साफ है कि इस सीट पर जहां एक ओर बीजेपी की नजर होगी वहीं कांग्रेस की भी अच्छी-खासी पकड़ होगी.

सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में किसकी आबादी ज्यादा?

सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 2,10,591 है, जिसमें से 1,07,846 पुरुष और 1,02,745 महिलाएं हैं. साथ ही सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र एक माली बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमें माली जाति के लोगों की आबादी सबसे अधिक है. इसके अलावा, इस क्षेत्र में जाट, राजपूत, महाजन और ओबीसी मतदाताओं की भी बड़ी संख्या है. सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के अशोक गहलोत विधायक हैं. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शंभू सिंह खेतासर को 45,597 मतों के अंतर से हराया था.

2018 में भी अशोक गहलोत की जीत

2018 के विधानसभा चुनाव और उसके परिणाम की अगर चर्चा करें तो सरदारपुरा विधानसभा सीट पर अशोक गहलोत ने वहीं किया तो हर चुनाव में वो करते है. इस सीट पर 1998 से अशोक गहलोत का कब्जा है. पिछले चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार शंभू सिंह खेतासर को हराया था. अशोक गहलोत को जहां एक ओर 97,081 वोट मिले थे वहीं, बीजेपी प्रत्याशी को मात्र 51484 वोट मिले थे. वहीं, अन्य पार्टियों की बात करें तो पिछले चुनाव में कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन बाकी के 16 उम्मीदवार 1000 वोट भी नहीं ल सके थे.

अशोक गहलोत- कांग्रेस- 97081

शंभू सिंह- भाजपा- 51484

श्याम लाल- बसपा- 927

शाहनज बानो- निर्दलीय- 911

सेम्भू राम- निर्दलीय- 622

मुकेश जंगीद- आप- 271

Lunaram- निर्दलीय- 231

बलदेव- निर्दलीय- 160

गिरधारी- एनपीएफ- 156

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2013 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के शंभू सिंह खेतासर को 18478 वोट से पराजित किया. अशोक गहलोत को 77835 और बीजेपी के शंभू सिंह खेतसर को 59357 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2008 के विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत ने बीजेपी के राजेंद्र गहलोत को 15340 वोटों से शिकस्त दी. अशोक गहलोत को 55516 और बीजेपी के राजेंद्र गहलोत को 40176 वोट मिले थें.

बीजेपी की नजर इस सीट पर

ऐसे में बीजेपी की नजर इस सीट पर काफी पहले से है. बीजेपी को यह उम्मीद है कि अगर अशोक गहलोत के किले में चोट कर पाती है तो राज्य में बीजेपी अपनी पकड़ और मजबूत कर पाएगी. ऐसे में कहा जा रहा है कि उम्मीदन बीजेपी की तरफ से इस सीट पर उम्मीदवार बदला जाएगा और राज्य के किसी दिग्गज नेता को अशोक गहलोत के सामने मैदान में उतारा सकता है. ऐसे में नामों पर किसी तरह की स्पष्टता तो नहीं दी गई है लेकिन, ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बीजेपी अपने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को इस विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें