Sambalpur News: विजिलेंस ने बामड़ा तहसीलदार अश्विनी पंडा समेत तीन सरकारी अधिकारियों को किया गिरफ्तार
Sambalpur News: ओडिशा विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में कार्रवाई करते हुए तीन सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.
Sambalpur News: ओडिशा विजिलेंस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सरकारी अधिकारियों को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनमें एक ओएएस अधिकारी भी शामिल हैं. यह छापेमारी संबलपुर, नयागढ़ और मयूरभंज जिलों में अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान की गयी. विजिलेंस विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.
कृषि भूमि की किस्म बदलने के लिए मांगी थी 15 हजार रिश्वत
संबलपुर जिले के बामड़ा तहसीलदार और ओएएस अधिकारी अश्विनी कुमार पंडा को उनके ड्राइवर पी प्रवीण कुमार के माध्यम से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. यह रिश्वत कृषि भूमि को घरबाड़ी भूमि में परिवर्तन करने के लिए एक म्यूटेशन केस में ली जा रही थी. विजिलेंस ने रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली है और दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. नयागढ़ में जिला श्रम अधिकारी (डीएलओ) चित्तरणजन राउत को 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि उन्होंने एक श्रमिक से और उसके साथ 19 अन्य लोगों से श्रम कार्ड जारी करने के लिए धन की मांग की थी. इन कार्डों को लगभग एक वर्ष तक जानबूझकर लंबित रखा गया था.
5.68 लाख रुपये के गबन के आरोप में पूर्व पंचायत कार्यकारी अधिकारी गिरफ्तार
मयूरभंज जिले में, बिजातोला ब्लॉक के लुहासिला ग्राम पंचायत की पूर्व पंचायत कार्यकारी अधिकारी (पीइओ) पुष्पिता महाकुड़ को वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों के 5.68 लाख रुपये गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वर्तमान में वह रायरंगपुर सब-कलेक्टर कार्यालय में तैनात हैं. इस बीच, पंडा और राउत से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है ताकि उनकी अघोषित संपत्तियों (आय से अधिक संपत्ति) का आकलन किया जा सके. विजिलेंस ने पंडा और राउत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा-7 के तहत मामले दर्ज किये हैं.
संबलपुर में 15 सदस्यीय विजिलेंस टीम ने की छापेमारी
संबलपुर विजिलेंस विभाग की 15 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब बामड़ा तहसीलदार अश्विनी पंडा और उनके सरकारी वाहन के ड्राइवर प्रवीण कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा. विजिलेंस टीम तहसीलदार पंडा और ड्राइवर प्रवीण कुमार को हिरासत में लेकर संबलपुर विजिलेंस मुख्यालय लेकर गयी है. संबलपुर विजिलेंस एसपी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा जांच पड़ताल चल रही है. जांच पूरी होने पर पूरी जानकारी दी जायेगी. तहसीलदार पंडा के कहने पर उनके ड्राइवर प्रवीण कुमार ने 15 हजार रुपये रिश्वत की रकम ली थी. ये सारा वाकया विजिलेंस अधिकारियों के सामने हुआ, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी है. बामड़ा के सीमावर्ती गांव के निवासी विकी नायक ने जमीन म्यूटेशन और जमीन की किस्म बदलने के लिए तहसील ऑफिस में आवेदन किया था. इस कार्य के लिए तहसीलदार ने रिश्वत की मांग की थी.
ओएएस-2019 के टॉपर थे रिश्वतखोरी में गिरफ्तार अश्विनी पंडा
रिश्वतखोरी के मामले में विजिलेंस के हत्थे चढ़े अश्विनी कुमार पंडा 2019 ओएएस बैच के टॉपर थे. विजिलेंस विभाग द्वारा भुवनेश्वर के मेफेयर रोड स्थित उनके आवास से तलाशी के दौरान 4.73 लाख रुपये नकद बरामद कर जब्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
