Sambalpur News: आवारा कुत्तों ने मानसिक दिव्यांग महिला को नोंचकर मार डाला

इलाज के दौरान महिला की हुई मौत

By SUNIL KUMAR JSR | January 13, 2026 11:38 PM

Sambalpur News: देवगढ़ जिला के रियामाल थाना अंतर्गत रेंगालबेड़ा गांव में आवारा कुत्तों ने एक महिला को नोंच कर मार डाला. मृत महिला की पहचान संबलपुर जिला रेंगाली थाना के शासन गांव के वेदव्यास पात्र की पत्नी संजीता पात्र के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार सोमवार को रेंगालबेड़ा गांव में साप्ताहिक बाजार था, तभी आवारा कुत्तों ने मानसिक तौर पर विकारग्रस्त संजीता पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने संजीता की चीख सुनकर घटना स्थल पर पहुंच आवारा कुत्तों को खदेड़ कर भगाया और घायल संजीता को देवगढ़ जिला मुख्यालय हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान संजीता की मौत हो गयी. रियामाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को डीप फ्रीजर में रख कर संजीता के परिजनों को सूचना दी. परिजनों के पहुंचने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया. इस घटना ने अंचल वासी सहमे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है