Sundergarh News : पूर्व पार्षद के घर से चोरी कर भाग रहा युवक पकड़ाया, नकद भी बरामद

चोरी की घटना में शामिल भगत टोला निवासी आरोपी समीर नाइक (23) को अदालत में पेश किया गया

By SUNIL KUMAR JSR | January 13, 2026 11:02 PM

Sundergarh News : राजगांगपुर में बीती रात करीब दस बजे वार्ड नंबर 12 की पूर्व पार्षद तृप्ति दास के घर से चोरी कर भागते समय घरवालों तथा पड़ोस के लोगों ने समीर नाइक (23) नामक युवक पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. राजगांगपुर पुलिस ने मंगलवार को केस नंबर 29/26 सेक्शन 331(4)/305(ए) के तहत चोरी की घटना में शामिल भगत टोला निवासी आरोपी समीर नाइक (23) को अदालत में पेश किया. जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद तृप्ति दास जब अपने घर में खाना खा रही थी तभी आरोपी घर में घुस गया तथा जिस कमरे में वह थी, उसे बाहर से बंद कर अन्य कमरे में घुस गया तथा चोरी को अंजाम देने लगा. जब खाना खत्म कर तृप्ति बाहर निकलने लगी तो पाया कि कमरा बाहर से बंद है. उन्होंने अपने बेटे को फोन पर सूचित किया तथा कुछ ही देर में उसने आकर कमरे का दरवाजा खोला. इसके बाद दोनों ने देखा कि दूसरा कमरा अंदर से बंद है और कुछ हलचल हो रही है. तब उन्होंने अंदर छिपे युवक को दरवाजा खोलने को कहा. युवक अचानक दरवाजा खोल बाहर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पड़ोसियों की सहायता से उसे पकड़ लिया गया. सूचना देने पर पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए नकद 60 हजार रुपए बरामद की. शिकायतकर्ता के आवेदन पर मंगलवार को युवक को अदालत में पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है