Rourkela News : केल्लो रिजर्व फॉरेस्ट से हाथी का मृत बच्चा बरामद, जांच के लिए नमूने भेजे गये
शव के विभिन्न हिस्सों से नमूने एकत्र करके मृत्यु के सटीक कारण का पता लगाने और आगे के विश्लेषण के लिए भुवनेश्वर स्थित वन्यजीव स्वास्थ्य केंद्र (सीडब्ल्यूएच) को भेजे गये.
Rourkela News : बणई वन मंडल के जरडा वन रेंज के अंतर्गत केल्लो आरक्षित वन में 12 जनवरी को दिन के करीब तीन बजे एक हाथी के बच्चे की मौत की सूचना के बाद देवगढ़ के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) के निर्देश पर एक फील्ड टीम का गठन किया गया. इस टीम में वन फील्ड स्टाफ, एक पशु चिकित्सक और पीआरटी टीम के सदस्य शामिल है. टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू किया. 13 जनवरी को सुबह लगभग 9 बजे एक नर हाथी के बच्चे का शव बरामद किया गया. बणई और गुरुंडिया के ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारियों (बीवीओ) द्वारा बणई की प्रभारी डीएफओ रश्मि. जी, आइएफएस, रविकांत मीना, आइएफएस और डी जेराई, सहायक वन संरक्षक (एसीएफ), बणई की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया. प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह हाथी का बच्चा मृत पैदा हुआ था. शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव के विभिन्न हिस्सों से नमूने एकत्र करके मृत्यु के सटीक कारण का पता लगाने और आगे के विश्लेषण के लिए भुवनेश्वर स्थित वन्यजीव स्वास्थ्य केंद्र (सीडब्ल्यूएच) को भेजे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
