Rourkela News: प्लेन के कप्तान नवीन और तपन को धन्यवाद कहने आया हूं : परिवहन मंत्री
Rourkela News: ओडिशा के परिवहन मंत्री ने राउरकेला में विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया. ग्रामीणों की ओर से किये गये रेस्क्यू कार्य को सराहा.
Rourkela News: जोल्डा में विमान की फोर्स लैंडिंग की घटना के बाद सूबे के परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना रविवार रात राउरकेला पहुंचे. सोमवार को घटनास्थल का दौरा करने के बाद वे जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे, जहां विमान हादसे के घायलों का इलाज चल रहा है.
यात्रियों की जान बचाने के लिए दोनों कप्तान ने समर्पित किया अपना जीवन
मंत्री जेना ने कहा कि मैं प्लेन के कप्तान नवीन और तरुण बाबू को धन्यवाद कहने आया हूं. दोनों से मुलाकात की, उन्हें काफी चोटें आयी हैं. यात्रियों की जान बचाने के लिए दोनों ने अपना जीवन एक तरह से समर्पित किया. मंत्री ने इस बात पर राहत जतायी कि इंडिया वन एयर के विमान की दुर्घटना में सभी यात्री सुरक्षित बच गये. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुर्घटना में विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 11 केवी की बिजली लाइन भी टूट गयी. इतने बड़े हादसे के बाद सभी को सुरक्षित बचा लिया जाना ऐसी बात है, जिस पर विश्वास करना कइयों के लिए मुश्किल लग रहा था. मंत्री ने आश्वासन दिया कि विमान हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच के नतीजों के आधार पर, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. मंत्री के साथ विधायक दुर्गा चरण तांती, एडीएम दीना दस्तगीर, एसपी नीतेश वाधवानी, भाजपा नेता धीरेन सेनापति, जिलाध्यक्ष पूर्णिमा केरकेटा और डॉक्टरों की टीम भी थी.
ग्रामीणों को करेंगे सम्मानित
राज्य के परिवहन मंत्री ने अस्पताल में इलाजरत यात्रियों और चालक दल के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति को जाना. अस्पताल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो श्रेष्ठ चिकित्सा देखभाल है वह घायलों को दिया जाये. मंत्री ने कहा कि घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों ने जिस प्रकार से सभी को बचाया, वह सराहनीय है. हम उन्हें सम्मानित करेंगे. मैं आगामी दिनों में ऐसे किसी अवसर के बारे में विचार कर रहा हूं, जिसमें इन्हें सम्मानित किया जाये. ना केवल ग्रामीण, बल्कि हमारे दोनों पायलट, जिन्होंने सभी को बचाने के लिए अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया, उनका साहस अद्भुत है.मैंने सबसे पहले मीडिया को सूचना दी
मंत्री जेना ने कहा कि बारीपदा के बाद ओडिशा में यह दूसरी घटना है. 10 जनवरी को हादसे के बाद मैंने ही मीडिया को सबसे पहले इसके बारे में बताया था. घटनास्थल पहुंचे मंत्री श्री जेना ने दुर्घटनाग्रस्त विमान को देखा तथा अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने मौके पर कहा कि घटनास्थल देखने के बाद पता चल रहा है कि कितना बड़ा हादसा था, जिसमें हमारे सभी लोग बचे हैं.राउरकेला से विमान सेवा नहीं होगी बंद
मंत्री ने कहा कि राउरकेला एक स्टील सिटी है. देश के कोने-कोने के लोग यहां रहते हैं. यहां विमान सेवा चालू रहे, इसके लिए सरकार गंभीर है. राउरकेला में विमान सेवा बंद होने के बाद हमारी सरकार ने प्रयास कर दोबारा शुरू करायी थी. यह दु:खद हादसा हो गया है, लेकिन सरकार इसकी जांच कर रही है, इसका पूरा आकलन किया जा रहा है और सुरक्षा के और बंदोबस्त किये जा रहे हैं. मैं परिवहन मंत्री के रूप में आश्वस्त कर रहा हूं कि विमान सेवा चलती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
