Rourkela News : गोदाम से लाखों का म्यूजिक सिस्टम चुराने के मामले में छह युवक गिरफ्तार
11 जनवरी को गोदाम से हुई थी चोरी, शिकायत के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
By SUNIL KUMAR JSR |
January 13, 2026 10:46 PM
Rourkela News : राउरकेला की प्लांट साइट पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक्स दुकान के गोदाम से लाखों रुपये का म्यूजिक सिस्टम चुराने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किये गये हैं. मंगलवार को प्लांट साइट थाना परिसर में प्रेसवार्ता में पुलिस ने इसकी विस्तृत जानकारी दी. पकड़े गये आरोपियों में सौरव घोष (19), सुनील साव उर्फ टुलू(24), सूरज किसान (25), मनोज किंडो(34), दीपक बरवा(24) और रोहित किंडो (27)शामिल हैं. उनके पास से 18 एम्पलीफायर, 02 नग स्टेबलाइजर, एक ऑडियो स्टूडियो, एक बोट बॉक्स, एक कॉर्डलेस माइक्रोफोन, पांच स्पीकर बरामद की गयी है.
11 जनवरी की घटना :
सिविल टाउनशिप निवासी दविंदर सिंह (59) ने मधुसूदन मार्ग, राउरकेला स्टेशन के पास जगजीत इलेक्ट्रिकल नाम से एक इलेक्ट्रिकल साउंड सिस्टम की दुकान खोली है और डीएवी लेन, राउरकेला में इलेक्ट्रिकल साउंड सिस्टम मशीनरी आदि रखने के लिए उनका एक गोदाम है. 11 जनवरी को दिन के 3:45 बजे दुकान और गोदाम में ताला लगाकर दविंदर सिंह घर चले गये. अगले दिन जब गोदाम लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा पाया और कुछ इलेक्ट्रिकल साउंड सिस्टम, मशीन, बॉक्स, स्पीकर आदि चोरी गायब पाये. उन्होंने प्लांट साइट थाना में इसकी सूचना दी. प्लांट साइट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चोरी का मामला सुलझाते हुए छह आरोपियों को पकड़ा. चोरी के उद्भेदन में एसआइ एके अहीर, जीएम गरडिया, एएसआइ पीके बारीक, एएसआइ के पात्र, एम महापात्र समेत अन्य की भूमिका रही....
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ये भी पढ़ें...
January 14, 2026 12:03 AM
January 13, 2026 11:54 PM
January 13, 2026 11:38 PM
January 13, 2026 11:22 PM
January 13, 2026 11:02 PM
January 13, 2026 10:46 PM
January 12, 2026 11:16 PM
January 12, 2026 11:14 PM
January 12, 2026 11:13 PM
January 12, 2026 11:12 PM
