Jharsuguda News : लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 17,200 रुपये, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है

By SUNIL KUMAR JSR | October 25, 2025 11:18 PM

Jharsuguda News : राजपुर काटापाली निवासी मनबोध पंडा से शुक्रवार को तीन युवकों ने मोबाइल फोन व 20 हजार रुपये लूट लिये थे. यह घटना झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर थाना क्षेत्र के गांधीचौक पुलिस चौकी अंतर्गत आमादरा-जुनानिमुंडा मार्ग पर हुई थी. पुलिस ने इस मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 17,200 रुपये, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है. आरोपियों की पहचान मुंडापाड़ा निवासी मंटू लुहार (27) और कुणाल दहमार (24) के रूप में हुई है. घटना में शामिल एक अन्य फरार है. जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता मनबोध पंडा केंदुपत्ता हेडटेकर का काम करता है. शुक्रवार को जब वह आमादरा से बाइक से घर लौट रहा था, तभी बाइक पर सवार तीन युवक उसके सामने आये और उससे आमादरा जाने का रास्ता पूछा. पंडा को अपनी गाड़ी धीमी करते देख, दोनों आरोपी उतरे और पंडा से उसका मोबाइल फोन और 20,000 रुपये लूट लिये. इस मामले में मनबोध पंडा ने पुलिस से शिकायत की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है