Rourkela News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सरगना समेत तीन गिरफ्तार
Rourkela News: रघुनाथपाली समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक व बोलेरो चोरी में शामिल अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार हुए हैं.
Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने गुरुवार को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की सात बोलेरो, चार बाइक, मोबाइल फोन व वाहन चोरी में इस्तेमाल होनेवाली मास्टर की बरामद की गयी है.
रघुनाथपाली थाना में दर्ज मामले की जांच के दौरान मिली सफलता
राउरकेला पुलिस मुख्यालय में गुरुवार दोपहर हुई प्रेसवार्ता में डीआइजी ब्रिजेश कुमार राय व एसपी नितेश वाधवानी ने विस्तार से मामले की जानकारी प्रदान की. बताया कि रघुनाथपाली थाना में सात जनवरी को दर्ज एक शिकायत को लेकर पुलिस जांच में जुटी थी. इस जांच के दौरान पुलिस ने रघुनाथपाली थाना समेत राउरकेला पुलिस जिला के अलग-अलग थानों में दर्ज शिकायतों के अनुसार चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहनों की चोरी करनेवाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. रघुनाथपाली, टांगरपाली, ब्राह्मणी तरंग, बंडामुंडा व गुरुंडिया थाना अंचल से बोलेरो व बाइक चोरी के मामलों में शामिल गिरोह के सरगना कान्हू नायक, सहयोगी अनूप मुंडा व मो गुलजार को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा यह लोग बिसरा थाना अंचल में हुई अन्य एक चोरी की घटना में भी संलिप्त थे. इन आरोपियों के पास से चोरी की सात बोलेरो व चार बाइक बरामद की गयी है. तीन मोबाइल फोन व दो मास्टर की भी आरोपियों के पास से बरामद की गयी है.
सरगना कान्हू के नाम पर अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 47 मामले
गिरफ्तार आरोपियों में कान्हू नायक (31) बिसरा थाना अंचल के रताखंडी, अनूप मुंडा (29) रघुनाथपाली थाना अंतर्गत जलदा ए ब्लॉक तथा मो गुलजार (28) बिसरा थाना अंचल के बिसरा चेकगेट अंचल का निवासी है. इस अंतरराज्यीय वाहन चाेर गिरोह के सरगना कान्हू नायक के खिलाफ सुंदरगढ़ जिले के अलग-अलग थानों में 47 मामले दर्ज हैं. इसी प्रकार अनूप मुंडा के नाम से अलग-अलग थानों में 10 तथा मो गुलजार के नाम पर अलग-अलग थानों में आठ मामले दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
