Bhubaneswar News: ओडिशा में मौसम विभाग ने कई जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की, सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिरा
Bhubaneswar News: ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने खुर्दा समेत 13 जिलों के चेतावनी जारी की है.
Bhubaneswar News: ओडिशा के मयूरभंज जिले के सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जबकि मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने गुरुवार को राज्य के कई जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी कर दी है. आइएमडी ने नौ जनवरी की सुबह तक जगतसिंहपुर, कटक, बालेश्वर, खुर्दा, अनुगूल, झारसुगुड़ा, क्योंझर, ढेंकनाल, सुंदरगढ़, कालाहांडी, कंधमाल, सोनपुर और नवरंगपुर में शीत लहर की चेतावनी जारी की.
चार दिन में 9.2 डिग्री सेल्सियस गिरा राजधानी का पारा
आइएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक यूएस दास ने बताया कि भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो तीन जनवरी, 1952 को दर्ज किये गये रात के न्यूनतम तापमान के बराबर था. दास के अनुसार, भुवनेश्वर में जनवरी की सबसे ठंडी रात पांच जनवरी, 1992 को दर्ज की गयी थी, जब पारा 8.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. इसके बाद 17 जनवरी 2003 को नौ डिग्री सेल्सियस और 15 जनवरी 2012 को 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. दास ने बताया कि ओडिशा की राजधानी में मात्र चार दिनों के भीतर तापमान में 9.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गयी. उन्होंने कहा कि चार जनवरी 2026 को शहर का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
राउरकेला में 5.4 और झारसुगुड़ा में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि ऊपर बारा कामुदा (यूबीके) में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आइएमडी के मुताबिक जी उदयगिरि में रात का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, सिमिलिगुडा में 3.2 डिग्री, फुलबनी में पांच डिग्री, राउरकेला में 5.4 डिग्री, झारसुगुड़ा में 5.8 डिग्री और दरिंगबाड़ी में छह डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं भवानीपटना और नबरंगपुर में सात डिग्री, किरी में 7.2 डिग्री, चिपलिमा में 7.5 डिग्री, अनुगूल में 7.8 डिग्री तथा क्योंझर और सुंदरगढ़ में आठ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा रानीताल में 8.6 डिग्री, ढेंकानाल में 8.9 डिग्री, बलांगीर में 9 डिग्री, भुवनेश्वर में 9.4 डिग्री, बालेश्वर में 9.5 डिग्री, कटक, कोरापुट और रायगड़ा में 9.6 डिग्री, सोनपुर में 9.9 डिग्री तथा संबलपुर और महिसापता में पारा 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पश्चिम ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप जारी, कोहरे ने बढ़ाई दुर्घटनाओं की आशंका
पश्चिम ओडिशा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राउरकेला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि झारसुगुड़ा में 5.8 डिग्री रहा. वहीं सुंदरगढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. झारसुगुड़ा में विगत तीन-चार दिनों से लगातार बढ़ती ठंड से लोगों को कई तरह की परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. मंगलवार को झारसुगुड़ा राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. बुधवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई और यह 5.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके अलावा गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. सुबह और शाम के समय चलने वाली ठंडी हवाओं ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर रखा है. ठंड बढ़ने के कारण बाजार में अब गर्म कपड़ों की मांग काफी बढ़ गई है. लोग कंबल, स्वेटर आदि की खरीदारी में व्यस्त हैं. फुटपाथ पर रहने वाले खानाबदोश और बेघर लोग रात भर आग जलाकर खुद को बचाते हुए देखे जा रहे हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य भर में जारी शीत लहर ने लोगों को काफी प्रभावित किया है, विशेष रूप से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में इसका व्यापक असर देखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
