Rourkela News: उदितनगर परेड ग्राउंड में 8:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे अतिथि और परेड की सलामी लेंगे
Rourkela News: आइटीडीए हॉल में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारी बैठक में एडीएम ने सभी विभागों से सहयोग मांगा.
Rourkela News: देश का 77वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए गुरुवार को आइटीडीए हॉल में एक तैयारी बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एडीएम और नेशनल फेस्टिवल सेलिब्रेशन कमेटी की चेयरपर्सन दीना दस्तगीर ने की. उन्होंने सदस्यों के साथ कार्यक्रम के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को काम पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कार्यक्रम को शानदार तरीके से मनाने में सहयोग करने को कहा.
21, 22 और 24 जनवरी को प्रैक्टिस परेड होगी
26 जनवरी को सुबह 8:30 बजे मुख्य अतिथि उदितनगर परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इसके लिए, 21, 22 और 24 जनवरी को सुबह 8:00 बजे उदितनगर परेड ग्राउंड में रिजर्व इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस, राउरकेला की देखरेख में प्रैक्टिस परेड होगी. गणतंत्र दिवस के दिन, जिला सूचना और जनसंपर्क विभाग शहर में रामधुन बजाया जायेगा. तय किया गया कि सुबह 7:00 से 7:30 बजे के बीच अलग-अलग स्कूलों और संस्थानों में संस्थान के प्रमुख राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. परेड में पुलिस और सिविल डिफेंस फोर्स, अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की सिविलियन टीमें, सीनियर डिवीजन और जूनियर डिवीजन एनसीसी टीमें शामिल होंगी. ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इस मौके पर, अलग-अलग कॉलेज, हाइस्कूल, अपर प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच भाषण, निबंध, देशभक्ति गीत, चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित होंगी और गणतंत्र दिवस समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को प्रतियोगिताएं आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गयी है.
आरएमसी को परेड ग्राउंड की सजावट, वाटकों को पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी
बैठक में राउरकेला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (आरएमसी) के अधिकारियों को परेड ग्राउंड की सजावट की जिम्मेदारी दी गयी, जबकि वाटको के अधिकारियों से पीने के पानी की आपूर्ति के लिए कदम उठाने को कहा गया. आरटीओ से अनुरोध किया गया कि वे उन छात्रों को परिवहन सुविधा प्रदान करें, जो अभ्यास परेड के दिन परेड मैदान में आने में रुचि रखते हैं. इसके अलावा, राउरकेला सरकारी अस्पताल और जेल के कैदियों में मिठाई और फल वितरित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर निगम की संयुक्त उपायुक्त पल्लवी नायक, जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारी और शहर की विभिन्न संस्थानों के कर्मचारियों के साथ अन्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
