Rourkela News: आइजीएच में खोपड़ी के निचले हिस्से में एक दुर्लभ ट्यूमर की हुई शल्यचिकित्सा
Rourkela News: आरएसपी के आइजीएच ने उन्नत न्यूरोसर्जिकल विशेषज्ञता एवं बहु-विषयक चिकित्सा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया.
Rourkela News: इस्पात जनरल हॉस्पिटल (आइजीएच) ने एक बार फिर अपनी उच्चस्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञता का परिचय देते हुए खोपड़ी के निचले हिस्से में स्थित एक दुर्लभ ट्यूमर को सफलतापूर्वक शल्य चिकित्सा द्वारा निकालकर एक युवा मरीज को बड़ी राहत प्रदान की है. आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी 24 वर्षीय एक पुरुष मरीज पिछले लगभग एक वर्ष से दाहिने ऊपरी और निचले अंगों में लगातार कमजोरी और अकड़न, गर्दन में तेज दर्द, गर्दन की गतिशीलता में रुकावट और चलने-फिरने में कठिनाई महसूस कर रहा था.
एमआरआइ स्कैन में ट्यूमर की आशंका के बाद आइजीएच में कराया भर्ती
राउरकेला के कई डॉक्टरों से परामर्श और तंत्रिका संबंधी जांच के बाद, एमआरआइ स्कैन में खोपड़ी के निचले हिस्से में ट्यूमर होने की आशंका प्रकट हुई. इसके बाद मरीज को आगे की जांच और उपचार के लिए आइजीएच में रेफर कर दिया गया. आइजीएच में, मरीज को न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया, जहां कॉन्ट्रास्ट एमआरआइ से खोपड़ी के निचले हिस्से पर एक ट्यूमर की पुष्टि हुई, जो रीढ़ की हड्डी को दबा रहा था और यही उसके तंत्रिका संबंधी लक्षणों का कारण था. विस्तृत मूल्यांकन और शल्य चिकित्सा के जोखिमों के बारे में पूरी तरह से समझाने के बाद, शल्यचिकित्सा करने का निर्णय लिया गया.
डॉ मनोज कुमार देव ने सफलतापूर्वक न्यूरोसर्जरी को दिया अंजाम
जटिल और नाजुक न्यूरोसर्जिकल प्रक्रिया को न्यूरोसर्जन डॉ मनोज कुमार देव ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया. अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनेस्थीसिया) डॉ मनोरंजन सामंतराय ने विशेषज्ञ एनेस्थीसिया सहायता प्रदान की. शल्यचिकित्सा के दौरान ब्रदर कमलाकर और सिस्टर लिपिका ने भी सहयोग दिया. शल्यचिकित्सा के बाद, मरीज को गहन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में रखा गया और अगले ही दिन धीरे-धीरे वेंटिलेटर से हटा दिया गया. ऑपरेशन के बाद की अवधि में, मरीज की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ. ऑपरेशन के बाद समर्पित नर्सिंग सेवा सिस्टर गौरी, सिस्टर जसमिता, सिस्टर सोनिया, सिस्टर रूबी, सिस्टर मनीषा और नर्सिंग टीम के अन्य सदस्यों द्वारा प्रदान की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
