Sambalpur News: गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, साइबर पुलिस ने शुरू की जांच

Sambalpur News: गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडे के साथ पाक समर्थित नारे दिखने के बाद इसे बंद कर दिया गया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | January 8, 2026 11:59 PM

Sambalpur News: संबलपुर स्थित गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक हो गयी है. जब वेबसाइट खोली गयी, तो स्क्रीन पर पाकिस्तानी झंडे के साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा दिखायी दिया. पता चला है कि वेबसाइट बुधवार रात करीब 8:00 बजे हैक हुई. इस बारे में पता चलने पर गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

बंद कर दी गयी है वेबसाइट, जांच जारी

फिलहाल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट बंद कर दी गयी है और पुलिस पता लगाने में जुटी है कि वेबसाइट को किसने और कैसे हैक किया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जब वेबसाइट खोली गयी, तो इसमें पाकिस्तानी झंडे के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा दिखाई दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ और पाकिस्तान एयर फोर्स जिंदाबाद भी लिखा हुआ था. इसके साथ ही भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे भी दिखे.

वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के बारे में कोई जरूरी जानकारी नहीं थी : डिप्टी रजिस्ट्रार

यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार उमाचरण पति ने कहा कि हमें बुधवार शाम को वेबसाइट हैक होने की खबर मिली. हमें इस बारे में कोई जानकारी या फोन कॉल नहीं आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत कदम उठाया और वेबसाइट मैनेजमेंट कंपनी को तुरंत सूचित किया. उन्होंने वेबसाइट बंद कर दी है व सभी फाइलों की जांच की है. हैक के सोर्स की जांच शुरू कर दी गयी है. डिटेल्स पता चलने के बाद हम उचित कदम उठायेंगे. हमारी वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के बारे में कोई जरूरी जानकारी नहीं थी. हम मेल और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे हैं. इसलिए इससे किसी भी बच्चे पर असर नहीं पड़ेगा. संबलपुर एसपी मुकेश भामू ने बताया कि रजिस्ट्रार ने खुद यूनिवर्सिटी की तरफ से संबलपुर साइबर पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है