Rourkela News : पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में बीजद पार्षद कौशल सिंह निलंबित

राजगांगपुर नगरपालिका में नगरपाल व उपनगरपाल के बीच का विवाद सतह पर आने के बाद हुई कार्रवाई

By SUNIL KUMAR JSR | August 11, 2025 12:48 AM

Rourkela News : राजगांगपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 के बीजद पार्षद कौशल सिंह को बीजू जनता दल हाइकमान ने सस्पेंड कर दिया है. शनिवार को बीजद की ओर से यह आदेश जारी किया गया. पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर यह कार्रवाई की गयी है. विगत कुछ दिनों से राजगांगपुर नगरपालिका में नगरपाल माधुरी लुगुन और उपनगरपाल मो इरफान के बीच विवाद चल रहा है. यह कार्रवाई इसी विवाद का एक हिस्सा बताया जा रहा है. नगरपालिका में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है. कुछ दिन पहले कुछ बीजद पार्षदों ने भुवनेश्वर जाकर शंख भवन में उपनगरपाल के खिलाफ शिकायत की थी. वहीं उपनगरपाल ने बीजद के राज्य उपाध्यक्ष तथा राजगांगपुर के सबसे वरिष्ठ बीजद बीजद नेता मंगला किसान तथा जिलाध्यक्ष योगेश सिंह से मिलकर सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया था. आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगला किसान तथा विधानसभा तथा जिले के अन्य वरिष्ठ नेता शुक्रवार को भुवनेश्वर के शंख भवन गये थे. इसके अगले दिन यानी 9 अगस्त को बीजद के राज्य उपाध्यक्ष प्रताप जेना ने पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में बीजद पार्षद कौशल सिंह को निलंबित करने का पत्र जारी किया है. नगरपाल तथा उपनगरपाल के बीच चल रहे विवाद के पीछे कौशल सिंह की भूमिका होने के कारण पार्टी द्वारा यह निर्णय लिया गया है. कुछ महीनों पहले कौशल सिंह ने विरोधी दलों के पार्षदों को लेकर नगरपाल के खिलाफ मोर्चा खोला था तथा उन सबको लेकर जिलापाल के पास शिकायत की थी. कौशल सिंह के एक रिश्तेदार द्वारा तीन साल के लिए एक बोलेरा गाड़ी किराये पर लगाने को पार्षद द्वारा पद का दुरुपयोग कर लाभ लिये जाने की शिकायत पूर्व पार्षद प्रेम प्रसाद द्वारा जिलापाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष की गयी थी. कौशल सिंह के वार्ड नंबर 1 में चल रहे 53 लाख की लागत से नवीकरण कार्य काफी सुस्त तथा निम्नस्तर का होने का आरोप भी विभिन्न संगठनों तथा पूर्व पार्षदों द्वारा लगाया गया है. इसमें भी कौशल सिंह की भूमिका होने की बात सामने आयी है. इस निलंबन के साथ ही पार्टी ने यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश कि है की अनुशासनहीनता किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है