Jharsuguda News : चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में की चोरी

झारसुगुड़ा सदर थाना क्षेत्र के एच कटापाली इलाके में लगातार हो रही चोरी से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Jharsuguda News : झारसुगुड़ा सदर थाना क्षेत्र के एच कटापाली इलाके में लगातार हो रही चोरी से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. गुरुवार व शुक्रवार को हुई चोरी के मामले में झारसुगुड़ा सदर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. दर्ज शिकायत के अनुसार एच कटापाली कुटुरचुआं गांव के प्रदीप कुमार भोई के घर का ताला तोड़ कर गुरुवार ( दो अक्तूबर) की रात चोरों ने सोने के दो हार, दो चेन, मंगलसूत्र, एक सेट कान की बाली, चार अंगूठी, एक सेट चूड़ी, पांच लॉकेट, छह चांदी की पायल और करीब 50 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. चोरों ने उनके घर को तब निशाना बनाया जब प्रदीप कुमार जामामाल स्थित अपनी ससुराल गये थे. शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने घर के ग्रिल का दरवाजा खुला देख फोन कर उन्हें जानकारी दी. इसी तरह, कटापाली घुटकुरिपड़ा के दिलेश्वर सिंह के घर में भी चोरी हुई है. रात करीब 1 बजे परिवार के लोग जब दुर्गा पूजा देखने गये थे, तभी चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और 20 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है. वहीं, मालीडीही गांव के रहने वाले मानव पटेल के घर में घुस कर चोरों ने नकद रुपये की चोरी कर ली. इस संबध में भी पीडित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. एक ही दिन में तीन घराें से चोरी की घटना से पुलिस की कार्य दक्षता पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों ने नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >