Sambalpur News: शराब के नशे में एंबुलेंस सेवा को फोन कर बुलाया, कहा- घर छोड़ दो...

एम्बुलेंस कर्मचारियों ने दुशासन और उसके एक साथी को एम्बुलेंस में बैठाकर बामड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर वापस चले गये.

Sambalpur News: घर वापस जाने वाहन या गाड़ी नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन कर बुलाया, एम्बुलेंस आयी और उस व्यक्ति को सीधे बामड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ गयी. वहां पर डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खरी -खोटी सुनने के साथ अपमानित होना पड़ा. जानकारी के मुताबिक बामड़ा के सीमावर्ती कुआंरमाल गांव का दुशासन नायक कुछ दोस्तों के साथ बामड़ा मकर मेला देखने आया था. लौटते वक्त रास्ते में दोस्तों के साथ उसने शराब पी. दुशासन शराब के नशे में रास्ते में सो गया. होश आने पर गांव जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिलने पर उसने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन लगा कर एम्बुलेंस बुला लिया. 25 किमी दूर लैयकेरा स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस पहुंचा. दुशासन और उसके साथियों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों को घर छोड़ने को कहने पर वे लोग हैरान रह गये. एम्बुलेंस कर्मचारियों ने दुशासन और उसके एक साथी को एम्बुलेंस में बैठाकर बामड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोड़कर वापस चले गये. ड्यूटी में तैनात डाॅक्टर के शिकायत पर गोविंदपुर पुलिस दोनों को थाने ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >