Sundergarh News : चोरी का 34 टन स्पंज आयरन जब्त, नकदी व वाहन बरामद, पांच गिरफ्तार

पुलिस ने एक ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो और एक मोटर साइकिल जब्त की है. तीन मोबाइल और नकद 1,75,500 रुपये भी जब्त किये गये हैं.

By SUNIL KUMAR JSR | October 26, 2025 11:17 PM

Sundergarh News : सुंदरगढ़ एसपी के निर्देश पर बिरमित्रपुर पुलिस ने रविवार को कालोसरिया गांव में चोरी के 34 टन स्पंज आयरन बरामद किया. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सिमडेगा के विकी बड़ाइक, अनूप खलखो, कालोसरिया के कुआरमुंडा के मनु राय, सरायकेला के सुनील सिंह शामिल हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक बोलेरो और एक मोटर साइकिल जब्त की है. इसके अलावा तीन मोबाइल और नकद 1,75,500 रुपये भी जब्त किये गये हैं. जब्त स्पंज आयरन की कीमत 7 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद आइआइसी राम प्रसाद नाग ने छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया.¹

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है