Rourkela News : सेंट्रल ऑडिट टीम ने एनआइटी का किया दौरा, इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का किया निरीक्षण
ऑडिट की कार्यवाही बोर्ड रूम में आयोजित एक उद्घाटन सत्र के साथ शुरू हुई
Rourkela News :
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) राउरकेला में इंस्टीट्यूट के सब्जेक्ट स्पेसिफिक कम्प्लायंस ऑडिट के लिए सेंट्रल ऑडिट टीम ने आधिकारिक दौरा किया. टीम का नेतृत्व हेमा मुनिवेंकटप्पा, आइए एंड एएस, डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑडिट (सेंट्रल), हैदराबाद ने किया. उनके साथ विभांशु शेखर नायक, आइएएंडएएस, डिप्टी डायरेक्टर और सीवीवी रमना वर्मा, एसएओ डायरेक्टर जनरल के सेक्रेटरी भी थे. ऑडिट की कार्यवाही बोर्ड रूम में आयोजित एक उद्घाटन सत्र के साथ शुरू हुई, जिसमें रजिस्ट्रार, डीन, चीफ वार्डन और इंस्टीट्यूट के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया, जबकि डायरेक्टर ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हुए. सत्र के दौरान, प्रो के उमामहेश्वर राव, डायरेक्टर, एनआइटी ने इंस्टीट्यूट का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें इसके गवर्नेंस और प्रशासनिक ढांचे, एकेडमिक विभागों और इंटरडिसिप्लिनरी केंद्रों, एकेडमिक सहायता केंद्रों, एकेडमिक कार्यक्रमों, करियर डेवलपमेंट सेंटर, फाउंडेशन फॉर टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस इनक्यूबेशन (एफटीबीआइ), परियोजनाओं और पेटेंट, कार्यबल की ताकत, छात्र नामांकन, कैंपस इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं, वित्तीय अवलोकन, चल रही इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं और वर्ष 2025 के लिए इंस्टीट्यूट की राष्ट्रीय रैंकिंग, साथ ही अन्य संबंधित मामलों पर प्रकाश डाला गया. इसके बाद डायरेक्टर जनरल की अध्यक्षता में इंस्टीट्यूट की आंतरिक ऑडिट अधिकारियों के साथ चल रहे ऑडिट की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक हुई. दौरे के दौरान ऑडिट टीम ने प्रो प्रदीप सरकार (डीन ऑफ प्लानिंग एंड डेवलपमेंट), प्रो रोहन धीमान (रजिस्ट्रार), एस्टेट विभाग के अधिकारियों और सीपीडब्ल्यूडी टीम के समन्वय से विभिन्न चल रही इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इसमें नये केंद्रीय विद्यालय भवन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कैंपस में अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का चल रहा निर्माण शामिल था. यह दौरा डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑडिट और साथ आई टीम द्वारा कैंपस टूर के साथ समाप्त हुआ, जिसके दौरान इंस्टीट्यूट की प्रमुख सुविधाओं और चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
