Rourkela News : राउरकेला हाफ मैराथन का लोगो, शुभंकर, वेबसाइट, थीम गीत व जर्सी का लोकार्पण

‘समृद्धि के लिए दौड़’ विषय पर आधारित इस आयोजन का उद्देश्य राउरकेला और उसके आसपास के लोगों में तंदरुस्ती, सामुदायिक भावना और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है.

Rourkela News : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने 24 जनवरी 2026 को सेल स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर, राउरकेला में पहली बार राउरकेला हाफ मैराथन-2026 के आयोजन की घोषणा की है. ‘समृद्धि के लिए दौड़’ विषय पर आधारित इस आयोजन का उद्देश्य राउरकेला और उसके आसपास के लोगों में तंदरुस्ती, सामुदायिक भावना और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है. एआइएमएस (अंतर्राष्ट्रीय मैराथन और दूरी दौड़ संघ) द्वारा प्रमाणित यह मैराथन विश्व मानकों के अनुसार डिजाइन की गयी है. राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी सह अतिरिक्त प्रभार (निदेशक प्रभारी, बोकारो इस्पात संयंत्र) आलोक वर्मा ने शनिवार को इंडो जर्मन क्लब में आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में राउरकेला हाफ मैराथन का लोगो, शुभंकर (मैस्कॉट), वेबसाइट, थीम गीत और जर्सी का लोकार्पण किया. कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) और आयोजन समिति के अध्यक्ष तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (एमडी एवं सीएमएलओ) बीके गिरी, कार्यपालक निदेशक (खान) एम पी सिंह और कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस पाल चौधरी, कार्यपालक निदेशक (एसआरयू) पीके रथ भी मंच पर उपस्थित थे. सभी मुख्य महाप्रबंधक और बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि यह मैराथन हर साल 24 जनवरी को सेल स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित की जायेगी. राउरकेला इस्पात नगरी है, जो अपनी औद्योगिक क्षमता के साथ-साथ हॉकी में उत्कृष्टता के लिए भी जानी जाती है. अब हम चाहते हैं कि राउरकेला हाफ मैराथन और एथलेटिक्स में उत्कृष्टता के लिए भी जाना जाये. समृद्धि के लिए दौड़ विषय पर बोलते हुए, निदेशक प्रभारी ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य का सबसे पुराना इस्पात संयंत्र होने के नाते, राउरकेला इस्पात संयंत्र हमेशा पूरे क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध रहा है और विस्तार के आगामी चरण के साथ, आरएसपी का योगदान और भी महत्वपूर्ण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >