Sambalpur News : चिपिलिमा पावर चैनल से बरामद हुआ लापता सौरभ संबित का शव
बुर्ला पुलिस और अग्निशमन कर्मियों द्वारा तलाशी अभियान के बाद शव बरामद किया गया
Sambalpur News :
संबलपुर जिले के चिपिलिमा पावर चैनल से शनिवार को बुर्ला पुलिस और अग्निशमन कर्मियों द्वारा तलाशी अभियान के बाद एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बलांगीर निवासी सौरभ संबित के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, सौरभ अपनी बीमार मां का इलाज कराने बुर्ला स्थित विमसर अस्पताल गया था. उसकी मां गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. सौरभ का शव मिलने से पहले वह दो दिनों से लापता था. बताया जाता है कि बुधवार की रात सौरभ बिना किसी को बताये अस्पताल परिसर से चला गया था. बाद में, उसने अपनी मां को एक भावुक संदेश भेजा, जिसमें उसने आत्महत्या करने की इच्छा जतायी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.पुलिस और अग्निशमन सेवा ने चलाया तलाशी अभियान :
संदेश के आधार पर तलाशी अभियान शुरू की गयी थी. शनिवार को शव पानी में तैरता दिखा. इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस जांच जारी :
घटना का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस जांच जारी है. पुलिस या मृतक के परिवार से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है. संदेह है कि सौरभ ने अपनी मां की हालत में सुधार की संभावना न होने की जानकारी मिलने के बाद चिपिलिमा पावर चैनल में छलांग लगा दी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
