Sambalpur News : सड़क दुर्घटना में बैेंक अधिकारी की पत्नी की मौत, अधिकारी व सास की हालत गंभीर

नुआपाड़ा पुल के पास कार पुल की सुरक्षा दीवार से टकरा गयी.

By SUNIL KUMAR JSR | October 22, 2025 12:20 AM

Sambalpur News :

बैंक ऑफ इंडिया के संबलपुर अंचल प्रबंधक जीतशंकर बेहरा की पत्नी की मंगलवार को एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी, वहीं बेहरा और उनकी सास की हालत गंभीर है. उन्हें बुर्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार दीपावाली की छुट्टियों के बाद जीतशंकर बेहरा मंगलवार को अपनी पत्नी और सास के साथ कार से संबलपुर लौट रहे थे. वे स्वयं गाड़ी चला रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार चलाते समय चारमाल थाना अंतर्गत नुआपाड़ा पुल के पास बेहरा को झपकी आ गयी, परिणामस्वरूप कार पुल की सुरक्षा दीवार से टकरा गयी. इस घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उनकी पत्नी मीनाक्षी बेहरा की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस ने तीनों को कार से निकाला और उन्हें रेढ़ाखोल अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने मीनाक्षी बेहरा को मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर श्री बेहरा और उनकी सास की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बुर्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही बैंक कर्मचारी बेहरा के रिश्तेदारों के साथ रेढ़ाखोल अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है