Rourkela News : लूटपाट के दौरान हमले में युवक की मौत के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
28 नवंबर की रात अपराधियों ने किया था बाइक सवार दो युवकों पर हमला, एक की हो गयी थी मौत
By SUNIL KUMAR JSR |
लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत कलेइपोष-बरसुआं रोड पर स्थित दलमकुचा में बदमाशों के द्वारा लूटपाट के दौरान एक युवक पर हमला करने और उसकी मौत के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो नाबालिग हैं. पांच अन्य आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जबकि दो नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया गया. लूटपाट में इस्तेमाल किया गया वाहन और चोरी की गयी साइकिल जब्त कर ली गयी है.
जानकारी के अनुसार गत 28 नवंबर की रात करीब 11 बजे बरसुआं के अश्विनी पात्र और विकास टोप्नो राउरकेला से बरसुआं बाइक से लौट रहे थे, तभी दलमकुचा घाटी के पास एक ऑटो में सवार अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया था. बाइक सड़क पर रुक गयी और अपराधियों ने लोहे की रॉड से दोनों पर हमला किया. पिटाई के कारण अश्विनी खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि विकास ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचायी. इसकी शिकायत होने पर पुलिस हत्या व लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है