Rourkela News : आग में झुलसी महिला, इलाज के दौरान मौत

घटना के वक्त घर में कोई नहीं था, सीसीटीवी में देख कर्मचारी ने की महिला को बचाने की कोशिश

By SUNIL KUMAR JSR | December 16, 2025 12:39 AM

Rourkela News : राजगांगपुर नगरपालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर-7 स्थित सरस्वती विहार में सोमवार की दोपहर आग लगने से झुलसी महिला की आइजीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राजगांगपुर वार्ड नंबर सात के सरस्वती विहार में कपड़ा व्यापारी रामस्वरूप अग्रवाल रहते हैं. सोमवार को 68 वर्षीय उनकी पत्नी भगवती अग्रवाल आग से झुलस गयीं. घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था. घर में ही स्थित कार्यालय में सीसीटीवी स्क्रीन पर जब उनके कर्मचारी की नजर इस दुर्घटना पर पड़ी तो उसने तत्काल रामस्वरूप अग्रवाल को सूचित करने के साथ भगवती देवी को आग से बचाने की कोशिश की. जब तक सूचना पाकर सभी आग पर काबू पाते तब तक महिला के शरीर का अधिकांश भाग जल चुका था. तत्काल एम्बुलेंस बुला महिला को राउरकेला के इस्पात जनरल अस्पताल(आइजीएच) में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गयी. भगवती देवी शुगर व रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित होने के साथ 5-6 वर्षों से मानसिक रोग से भी ग्रस्त थीं. वे अपने पीछे नाती-पोती से भरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनके मौत से सरस्वती विहार में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है