Rourkela News: राजगांगपुर में विसर्जन कुंड की नहीं हुई साफ-सफाई, भक्तों में नाराजगी
Rourkela News: राजगांगपुर में आठ दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ शुभारंभ हो गया है. लेकिन विसर्जन कुंड की सफाई नहीं होने से लोगों में रोष है.
Rourkela News: राजगांगपुर शहर में आठ दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. लेकिन अब तक न तो सड़कों की मरम्मत हुई है और न ही विसर्जन कुंड की साफ-सफाई. इससे श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है. हर वर्ष नगरपालिका की ओर से पूजा से पहले साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत व बिजली की समुचित व्यवस्था की जाती है. लेकिन इस वर्ष अब तक ऐसा नहीं है.
शांति समिति की बैठक में उठा था मुद्दा
मंगलवार को आयोजित शांति कमेटी की बैठक में राजगांगपुर विधायक, डीआइजी, आरक्षी अधीक्षक, उप जिलापाल सहित अन्य जिला तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में यह मुद्दा उठा था. सार्वजनिक पूजा कमेटी के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल तथा बीजद के पूर्व अध्यक्ष अमरेश पंडा ने यह मुद्दा उठाया था. उनका आरोप था कि नगरपालिका की कार्यकारी अधिकारी न फोन उठाती हैं, न ही किसी मैसेज का जवाब देती हैं. बैठक में भी कार्यकारी अधिकारी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया गया था. बताया गया कि पूजा प्रारंभ होने के बाद लिपलोई स्थित अस्थायी विसर्जन कुंड की सफाई व उसमें पानी भरने का काम अभी तक नहीं किया गया है. बैठक में नगरपाल ने आश्वासन सामूहिक विसर्जन (चार सितंबर) से पहले सड़क की मरम्मत सहित सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिये जायेंगे, लेकिन शैक्षिक संस्थानों सहित व्यक्तिगत पूजा करने वाले भक्त प्रतिमा का विसर्जन दूसरे या तीसरे दिन कर देते हैं. ऐसे में अस्थायी कुंड में पानी नहीं होने से उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
विधायक व नगरपाल निकले शहर का जायजा लेने
राजगांगपुर विधायक डॉ राजन एक्का व नगरपाल माधुरी लुगून बुधवार को विसर्जन कुंड सहित शहर की टूटी-फूटी सड़कों का जायजा लेने निकले. उनके साथ टाउन कांग्रेस अध्यक्ष देव रंजन, विनोद, पवन गाड़ोदिया सहित अन्य कांग्रेसी तथा नगरपालिका के इंजीनियर उपस्थित थे. गुरुवार को सड़क की मरम्मत सहित चार सितंबर से पहले विसर्जन कुंड की साफ-सफाई तथा पानी भरने का काम पूरा करने का आश्वासन आज फिर से नगरपाल ने दिया है. मुख्य सड़क के गड्ढे सहित रेलवे फाटक से ब्लॉक कार्यालय तक सड़क के गड्ढे भरने का निर्णय लिया गया. गुरुवार को नुआखाई की छुट्टी है. ऐसे में यह कार्य कैसे पूरा होगा, इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. इधर, नगरपाल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से राज्य सरकार से किसी प्रकार की निधि प्राप्त नहीं हुई है, जिससे कार्य करने में परेशानी आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
