Rourkela News : स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी अपनाओ का नारा बुलंद कर अमेरिका के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के पुतले के साथ विदेशी वस्तुओं को भी जलाया.
Rourkela News : स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल न करने और स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए शनिवार को बिसरा चौक के पास अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन किया. मंच ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लेने की अपील की. भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर बताते हुए किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों और उद्यमियों के हितों की रक्षा के संकल्प को दोहराया. अमेरिका द्वारा भारतीय आयात पर 50 फीसदी शुल्क लगाये जाने को अनुचित बताते हुए मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी उत्पादों का बहिष्कार के आह्वान का समर्थन किया गया. प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के पुतले के साथ विदेशी वस्तुओं को भी जलाया. कार्यक्रम में व्यापारिक वर्ग और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए और ‘स्वदेशी अपनाओ–विदेशी भगाओ’ का नारा बुलंद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
