Sundergarh News : पुल पार करते समय पानी में बह गया ट्रेलर, चालक लापता, खलासी को बचाया गया

बड़गां थाना अंतर्गत झंटेलबुड के पास सफई नदी के पुल पर पानी बह रहा था. इसी दौरान इस ट्रेलर चालक ने पुल पार करने की कोशिश की

By SUNIL KUMAR JSR | August 27, 2025 12:06 AM

Sundergarh News : लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. हालात यह है कि सफई नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. ऐसे में मंगलवार को एक ट्रेलर चालक का पुल पार करने की कोशिश जानलेवा साबित हुई. एक तरफ से दूसरी तरफ आने के लिए ट्रेलर चालक ने कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव में ट्रेलर सहित चालक और खलासी दोनों बह गये. मौके पर मौजूद लोगों ने खलासी को तो बचा लिया, लेकिन चालक पानी में बह गया. समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल पाया था. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी. जानकारी के मुताबिक बड़गां थाना अंतर्गत झंटेलबुड के पास सफई नदी के पुल पर पानी बह रहा था. इसी दौरान इस ट्रेलर चालक ने पुल पार करने की कोशिश की. ट्रेलर में चालक सुजीत आइंद और खलासी अविनाश बार्ला सवार थे. ट्रेलर के पानी में बह जाने के बाद अविनाश को बचाया गया लेकिन सुजीत आइंद का पता नहीं चल पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है