Rourkela News : आरएसपी की टीमें सक्षम व समृद्धि क्विज में बनीं विजेता

आलोक वर्मा ने विजेताओं को प्रश्नोत्तरी के प्रति अपने जुनून को जारी रखने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया

By SUNIL KUMAR JSR | August 9, 2025 11:18 PM

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की टीमों ने सेल स्तरीय सक्षम और समृद्धि प्रबंधन व्यवसाय क्विज- 2025 (एमबीक्यू) में जीत हासिल की है. सहायक महाप्रबंधक (रिफ्रेक्ट्रीज), संपद मिश्रा और सहायक प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), अभिषेक कुमार मिश्रा की टीम ने सक्षम में प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि सहायक महाप्रबंधक, सिविल इंजीनियरिंग (सेवाएं), दिव्या दाश, और वरिष्ठ प्रबंधक (आइ एंड ए), रोजालिन दास की टीम समृद्धि एमबीक्यू में विजेता रहीं. यह आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई में 5 और 6 अगस्त, 2025 को आयोजित किया गया. मंथन सम्मलेन कक्ष में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), राजेश दासगुप्ता और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विजेताओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. अपने संबोधन में आलोक वर्मा ने विजेताओं को प्रश्नोत्तरी के प्रति अपने जुनून को जारी रखने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया. कार्यपालक निदेशकों ने भी दोनों टीमों की उपलब्धियों की सराहना की . उल्लेखनीय रूप से इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर और भिलाई स्टील प्लांट की टीमों ने सक्षम एमबीक्यू में क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर अप का खिताब जीता, जबकि बोकारो स्टील लिमिटेड और भिलाई स्टील प्लांट की टीमें समृद्धि एमबीक्यू में प्रथम और द्वितीय रनर अप रहीं. सेल की सभी सहयोगी इकाइयों से 12 टीमों ने प्रत्येक प्रतियोगिता में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है