Sundergarh News : सुंदरगढ़ में मंगलवार को हुए हादसे में ढाई साल के मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना टाउन थाना अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कुणाल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने घटी. जानकारी के मुताबिक ढाई वर्षीय शुभम अपने पिता सुनारीपाड़ा निवासी संजीत सिन्हा के साथ मंगलवार को स्कूटर पर सवार होकर जा रहा था. अचानक स्कूटर एक अन्य बाइक से टकरा गयी जिससे स्कूटर अनियंत्रित हो गया और बच्चा सड़क पर गिर गया. उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने बच्चे को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नशे में था चालक, गाड़ी का इंश्योरेंस भी नहीं:
जिस ट्रैक्टर ने हादसे को अंजाम दिया वह भोजपुर से आया था. नगरपालिका के सफाई कार्य में नियोजित ठेकेदार के अधीन यह ट्रैक्टर चल रहा था. पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर का चालक नशे में था और ट्रैक्टर का इंश्योरेंस भी नहीं है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है वहीं चालक से पूछताछ की जा रही है. हादसे के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. रोशन रहेंगी शुभम की आंखें : हादसे के शिकार हुए ढाई वर्षीय शुभम के माता-पिता की पहल पर बच्चे की आंखों को दान कर दिया गया है. परिजनों ने यह फैसला लेकर मानवता की मिसाल कायम की. अस्पताल में चिकित्सक द्वारा शुभम को मृत घोषित करने के बाद परिजनों ने यह फैसला लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
