Sundergarh News : संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत, ठेकेदार हिरासत में

मृतक के भाई प्रत्युष राउत ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या की गयी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटका दिया गया

By SUNIL KUMAR JSR | December 17, 2025 11:10 PM

Sundergarh News :

सुंदरगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के आमलीपाली में किराये के मकान में रहने वाले पाइप मिस्त्री का शव सोमवार को फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया था. मृतक की पहचान जाजपुर जिले के बिंझारपुर थाना अंतर्गत बंगारा गांव निवासी बिरजा प्रसाद राउत (43) के रूप में हुई. मंगलवार को मृतक के भाई प्रत्युष राउत ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या की गयी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटका दिया गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है. दर्ज शिकायत के अनुसार, बिरजा प्रसाद सुंदरगढ़ में एक ठेकेदार के अधीन पाइप मिस्त्री के रूप में काम करता था. वह आमलीपाली में किराये के मकान में छह अन्य मजदूरों के साथ रहता था. सोमवार को ठेकेदार से उसका झगड़ा हुआ. इसके बाद ठेकेदार ने उसकी पिटाई कर दी थी. बाद में स्थानीय लोगों से परिवारवाले को सूचना मिली कि उसके बिरजा की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को मंगलवार को जिला मुख्यालय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया. पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से विभिन्न नमूने एकत्र किये, वहीं सदर एसडीपीओ निर्मल कुमार महापात्र ने घटनास्थल का दौरा कर मामले की जांच शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है