Bhubaneswar News : एससीबी में 6.51 एकड़ क्षेत्र में बनेगा 17 मंजिला पार्किंग भवन

बैठक में कटक स्थित श्रीरामचंद्र भंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एससीबी) के पुनर्विकास को लेकर चर्चा हुई

By SUNIL KUMAR JSR | December 23, 2025 11:31 PM

Bhubaneswar News : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को लोकसेवा भवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की. बैठक में कटक स्थित श्रीरामचंद्र भंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एससीबी) के पुनर्विकास को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज को विश्वस्तरीय संस्थान के रूप में विकसित करना सरकार का लक्ष्य है. बैठक में जानकारी दी गयी कि एससीबी मेडिकल कॉलेज परिसर में 6.51 एकड़ क्षेत्र में 17 मंजिला (जी 16) अत्याधुनिक मल्टी-लेवल पार्किंग भवन का निर्माण किया जायेगा. इस भवन में 12 मंजिलों तक पार्किंग की सुविधा होगी, जबकि शेष मंजिलों में प्रशासनिक ब्लॉक, एनाटॉमी विभाग, बी-फार्मा और डी-फार्मा कॉलेज संचालित किए जायेंगे. यह पार्किंग सुविधा एससीबी मेडिकल कॉलेज और आचार्य हरिहर कैंसर अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए उपयोगी होगी. मुख्यमंत्री ने मेडिकल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंडोर गेम्स और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया और इस संबंध में शीघ्र डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये. एससीबी परिसर के पास निर्माणाधीन 13 हाउसिंग टावरों, जिनमें 672 आवासीय यूनिट और 2,244 छात्रों के लिए छात्रावास सुविधा शामिल है, के कार्यों को जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिये गये. बैठक में ब्रह्मपुर और बुर्ला मेडिकल कॉलेज के पुनर्विकास कार्यों की भी समीक्षा की गयी. इसके अलावा पानीकोइली ट्रॉमा केयर सेंटर को शीघ्र कार्यशील बनाने के लिए इसे पीपीपी मोड में संचालित करने का सुझाव दिया गया. साथ ही कटक, ब्रह्मपुर, बुर्ला, सुंदरगढ़, कोरापुट, बारीपदा और बलांगीर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसरों में मरीजों के परिजनों और अटेंडेंट्स के लिए विश्राम गृह निर्माण पर भी चर्चा हुई. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शाश्वत मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग की आयुक्त-सह-सचिव अश्वथी एस, एनएचएम निदेशिका डॉ वृंदा डी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है